युवाओं का नौकरी पाने का सपना तोड़ रही सरकार: डा. मुनीश राणा
बोले : सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग को लेकर युवा निकालेंगे युवा अधिकार यात्रा
Sanghol Times/तरावड़ी/18 जुलाई,2023(राजकुमार खुराना) – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव डा. मुनीश परवेज राणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के हक में नहीं है। पढ़ा-लिखा युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार पर इसका कोई असर नहीं है। युवाओं को नौकरी देने के झूठे सपने दिखाकर भाजपा ने वोट तो हथिया लिए लेकिन युवाओं को रोजगार न देकर उनके सपने को तोडऩे का काम किया। आज स्थिति यह हो गई है कि युवा वर्ग परेशान और हताश है। सी.ई.टी क्वालिफाई करो की मांग को लेकर युवा 20 जुलाई को करनाल में युवा अधिकार यात्रा निकालेंगे। कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा व नेता प्रतिपक्ष रही किरण चौधरी यात्रा की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अधिकार यात्रा को कामयाब बनाने के लिए वह लगातार गांव-गांव जाकर युवाओं से जनसम्पर्क साध रहे है। उन्होंने आज दर्जन भर गांवों का दौरा कर युवाओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर लोग परेशान हो चुके है। अब लोगों ने इस गुंगी बहरी सरकार को उखाडऩे का मन बना लिया है। अब जनता को विश्वास हो गया है कि कांग्रेस ही उनके सपनों को साकार कर सकती है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने का काम करेगी।
फोटो न:–3–पत्रकारों को जानकारी देते हुये डा. मुनीश राणा