बार-बार पानी छोड़ने व तेज बरसातों के कारण यमुना क्षेत्र के पास बसे गाँवों में लगातार हड़कंप मचा
Sanghol Times/घरौंडा/23जुलाई,2023/प्रवीण कौशिक –
हथनी कुंड बैराज से बार-बार पानी छोड़ने व तेज बरसातों के कारण यमुना क्षेत्र के पास बसे गाँवों में लगातार हड़कंप मचा हुआ है। कल शाम दोबारा ढाई लाख क्युसिक पानी यमुना नदी में छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया तथा कुंजपुरा ब्लॉक के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव कुंडा कला के पास अचानक तेज़ी से कटाव शुरू हो गया जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कुंडाकला में भूमि कटाव की सूचना मिलते ही घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण तथा एसडीएम अनुभव मेहता सहित सभी अधिकारी वहाँ पहुँच गए। प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा तुरंत काले पत्थर, पेड़ व मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था करवाई गई। यमुना नदी में पानी का उतार-चढ़ाव होने के कारण काफी दिनो से भूमि कटाव लगातार चल रहा है। हल्का विधायक हरविंदर कल्याण व पूरा प्रशासन क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से भूमि कटाव रोकने की जंग लड़ रहे है। पिछले लगभग दस दिन पहले गाँव लालूपुरा के पास बड़ी मात्रा में भूमि कटाव हुआ था जिसको प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद रोकने के बाद ग्रामीणों को काफ़ी राहत मिली है वहीं अब गांव कुंडा कला में भूमि कटाव शुरू हो गया है। रविवार को विधायक हरविंदर कल्याण नहरी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ गांव कुंडा कला में पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काले पत्थर, मिट्टी के कट्टे आदि की व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिये ताकि यमुना के कट रहे किनारों पर उन्हें डालकर भूमि कटाव को तुरंत रोका जाए ताकि क्षेत्र को बड़ी दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े। प्रशासन के अधिकारी व बड़ी तादाद में ग्रामीण व मज़दूर कई मशीनों की सहायता से पत्थर डालने व मिट्टी के कट्टो के साथ भूमि कटाव रोकने में जुटे है। विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि बार बार तेज बारिश होना एक प्राकृतिक आपदा है। इस प्रकार की प्रकृतिक आपदा लगभग 45 से साल के बाद आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले यमुना क्षेत्र के आसपास के गांव मुंडीगढ़ी, खिराजपुर, लालूपुरा व कुछ अन्य स्थानों पर भूमि कटाव की दिक्कत आई है, लेकिन प्रशासनिक व सभी विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व लोगों की पूरी मुस्तेदी व मेहनत के चलते उन सभी स्थानों पर भूमि कटाव को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस दौरान एसडीएम करनाल अभिनव मेहता, एस ई इरिगेशन संजय राहड, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, एक्सीयन नवतेज सिंह, बीडीपीओ करनाल , मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा, सरपंच महेंद्र सिंह, सरपंच प्रशांत सैनी, पूर्व सरपंच सत्यवान , नरेश नली, संदीप चौहान, निशांत राणा ,सचिन राणा, राजेंद्र सरपंच , सुरेंद्र कश्यप, राकेश कश्यप, पवन कल्याण आदि उपस्थित रहे
फोटो कैप्शन विधायक हरविंद्र कल्याण गाँव कुंडा कलां यमुना बाँध पर चल रहे बचाव कार्य का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुये।