मणिपुर में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ द्वारा कैंडल मार्च
Sanghol Times/चंडीगढ़/Harminder Nagpal/22.07.2023 – मणिपुर में पिछले कई महीनों से हो रही हिंसा, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ मोदी व मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ द्वारा कैंडल मार्च निकली गई । यह कैंडल मार्च पुलिस बीट बॉक्स सेक्टर 35D मार्केट से 34-35 लाइट पॉइंट तक निकली गई ।
पार्षद प्रेम लता ने कहा कि भाजपा सरकार जब देखो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते रहते हैं। परंतु जब इस देश की बेटियों के साथ बलात्कार होता है तो वे सब चुप रहते हैं। हमारे देश के कितने लाखों नागरिकों ने वीडियो देखी हुई हैं। जिसमें किस तेरह दो जवान लड़कियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है । आज हम सब यहाँ पर हाथों में मोमबत्ती लिए उन सभी औरतों के लिए इंसाफ़ माँगते हैं जिनके साथ पिछले कुछ महीनों में बलात्कार हुआ है ।
कैंडल मार्च में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, प्रेम गर्ग, आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रेम लता, दमनप्रीत सिंह, अंजू कत्याल, नेहा, राकेश सोनी, जे जे सिंह, देस राज,सुशील गब्बर, सनी औलख, कुलदीप कुकी, सुखराज संधू, ललित मोहन, रोहित डोगरा, राम किशन, एस पी यादव व वार्ड 23 के निवासी उपस्थित विशेषकर महिलाएं बड़ी संख्या में रहे ।