ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई का सपना करें साकारः ऑस्ट्रेलिया सरकार चण्डीगढ़ में ला रही है स्टडी ऑस्ट्रेलिया रोडशो
Sanghol Times/चण्डीगढ़/Yodvir Singh/29अगस्त,2023: ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशन (ऑस्ट्रेड) 4 सितम्बर 2023 को शहर में स्टडी ऑस्ट्रेलिया रोडशो का आयोजन करने जा रहा है।
कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के विश्विद्यालयों, ऑस्ट्रेलिया राज्य एवं प्रांतों के सरकारी प्रतिनिधी और शिक्षा एवं गृह-मामलों के विभागों के प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे। यह शो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के बारे में आंगतुकों के सभी सवालों को हल करने के लिए वन-स्टॉप-शॉप की भूमिका निभाएगा।
यह रोडशो छात्रों एवं अभिभावकों को ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से उनहें सीधे ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिलेगा। छात्र ऑस्ट्रेलिया के राज्यों एवं प्रांतों के प्रतिनिधियों, ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों के विभाग तथा ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सीधे मुलाकात कर सकेंगे।
यह छात्रां के लिए उत्कृष्ट मंच होगा, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा क्षेत्र में उभरते रूझानों को समझने तथा अपनी पसंद की युनिवर्सिटी चुनने का अवसर मिलेगा।