आदित्या L-1 की सफल लॉन्चिंग पर संघोंल टाइम्स न्यूज की और से सभी पाठकों व देश वासियों को बहुत – बहुत शुभकामनाएं ।
Sanghol Times/02.09.2023/विनीत सिंह
L-1 आदित्य अंतरिक्ष मिशन सूरज पर भारत का सूर्या यान की ISRO (इसरो) के वैज्ञानिकों के द्वारा श्री हरिकोटा से सफल लॉन्चिंग करके सभी भारत वासियों का मस्तक गौरवान्वित किया।
शक्ति और ऊर्जा के देवता सूर्य के अनदेखे अनजाने रहस्यों को उजागर करेगा जो समस्त मानव जाति के कल्याण का काम करेगा।
सूर्या के कोरोना का अध्ययन करेगा और जो पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर पर जाकर धरती और सूरज के गुरुत्वाकर्षण वाले लैग्रेंज पॉइंट पर जहां पर सूरज और पृथ्वी दोनों अपने गुरुत्वाकर्षण से एक दूसरे की और खींचते हैं ।
मैग्नेटिक फील्ड का भी अध्ययन करेगा ।
इसके साथ ही अब हमने हमारे पूजनीय सूर्य को और अधिक नजदीक से उनके अध्ययन की और कदम बड़ा दिए हैं।
आदित्य L-1 सौर यान इंद्र धनुष के सात रंगों का भी विस्तार से अध्ययन करेगा जो परत दर परत हमें इन्द्रधनुषी रंगों में दिखाई देते हैं।
पराबैंगनी किरणों का हमारे शरीर पर और ओजोन की परत पर क्या प्रभाव डालते हैं इसका भी विस्तार से अध्ययन करेगा।
हमारे द्वारा भेजे गए प्रक्षेपित सेटलाइट पर वहाँ पर उठने वाले सौर तूफानों से कैसे बच सकते हैं इस पर भी गहन अध्ययन करेगा।
सूर्या न तो गैस रूप में है न ही ठोस रूप में वो एक प्लाजमा के रूप में है।
जिनमें निरंतर सौर तूफान और कईं हजार डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान से न्यूक्लियर रिएक्शन में धमाके होते रहते हैंj जिससे तापमान कईं लाख डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है ।