
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में UP – 80 फीचर फिल्म को बेहतरीन कॉन्सेप्ट की जीत प्राप्त हुई,
सावन चौहान की फ़िल्म यूपी – 80 को बेहतरीन कॉन्सेप्ट के लिए ट्रॉफी प्रदान की गयी
Sanghol Times/आगरा/Sanjay Sagar/06.11.2023 – ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल- 2023 का आयोजन 3 से 5 नवंबर तक जे. पी. सभागार डॉ. बीआर अम्बेडकर विवि, खंदारी कैंपस में हुआ। इसमें भारतीय समेत लगभग 10 से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की गयी।
ताजनगरी में लगातार पांचवे वर्ष भी देश-विदेश की सार्थक फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी और देश-विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया गया। तथा सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी गयी। इसीक्रम में फीचर फ़िल्म निर्माता सावन चौहान की UP – 80 (A CRIME STORY) फीचर फिल्म को बेहतरीन कॉन्सेप्ट की जीत प्राप्त हुई और निर्माता सावन चौहान की फ़िल्म यूपी – 80 को बेहतरीन कॉन्सेप्ट के लिए ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस फ़िल्म के निर्देशक अंकित गोला, पंकज शर्मा और छायाकार सुनील राज रहे। यह फीचर फ़िल्म A G dreams Entertainment के बैनर तले बनाई गई हैं। जिसमे अभिनेता रमेश गोयल, जतिन सूर्यवंशी, उमाशंकर मिश्रा, विक्की वर्मा, पंकज शर्मा, दीपक ठाकुर, पवन धवन, दीपक शर्मा, अंकुश चौहान, अरुण ठाकुर, राहुल शर्मा, ऋतिक शर्मा, प्रवीण वर्मा, नवीन वर्मा आदि रहे, एवम अभिनेत्री काव्या शर्मा, सोनाली पाण्डे, स्वेता प्रजापति, लक्ष्मी मेहता, अर्चना चौहान, स्वेता सिंह आदि रहे। इस फिल्म में एक प्यारा सा गाना है, जो की दीपक नायक ने गया है। जिसके बोल जय किशन नायक ने लिखे है। ये फिल्म एक समाझिक मुद्दे पर आधारित है और देश में हो रहे बलात्कार की घंटायो से प्रेरित है।