चौधरी देवीलाल के साथ स. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा स्थापित करना दोस्ती व आपसी भाईचारे का प्रतीक – जसपाल सिंह सिद्धू
Sanghol Times/Jagmeet Singh/चंडीगढ़/09.12 2023 – 2 दिन पहले चौधरी देवीलाल व सरदार प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर पर पढ़ते गांव किल्लीयां वाली में स्थापित करने पर पूर्व मंत्री पंजाब स्वर्गीय मलकीत सिंह के सुपुत्र स. जसपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि चौधरी देवीलाल व स. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा एक साथ स्थापित कर चौधरी परिवार व बादल परिवार ने हरियाणा पंजाब की दोस्ती व आपसी भाईचारे की मिसाल कायम कर दी है, जो नौजवानों व आने वाले नस्लों के लिए एक प्रेरणा स्रोत का काम करेगी |
इस पर स. जसपाल सिंह सिद्धू ने पुरानी याद ताजा करते हुए बताया कि उसे समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने जब 1975 में इमरजेंसी में सारे बड़े नेता समेत स. प्रकाश सिंह बादल व चौधरी देवीलाल जेलों में डाल दिए गए थे, 1977 में उनके रिहा होने पर वह अपने पिता स. मलकीत सिंह सिद्धू जो उस समय शिरोमणि अकाली दल के लीगल एडवाइजर थे, के साथ बादल साहब के चंडीगढ़ निवास सेक्टर-9 पर मिलने गए थे तो उन्होंने देखा कि बादल साहब व चौधरी साहब एक साथ इकट्ठे बैठे हुए थे और बात कर रहे थे कि अब प्रधानमंत्री किसको बनाया जाए, मोरारजी देसाई को या चंद्रशेखर को। पर उस समय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई बने थे। जिससे यह पता चलता है कि यह दोनों नेता कद में भी ऊंचे लंबे थे और उनका राजनीति में भी कद कितना ऊंचा था कि देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए विचार विमर्श कर रहे थे ।
स. जसपाल सिंह सिद्धू ने यह भी बताया कि जब जननायक चौधरी देवीलाल, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री का देहांत हुआ था उस समय श्री ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के चीफ मिनिस्टर थे, वह उनके पिता के देहात का अफसोस करने के लिए उनके निवास स्थान दिल्ली पहुंचे थे तब उनके बहुत ही करीबी दोस्त, उस समय हरियाणा के डीजीपी अजीत सिंह भट्टोटिया जो वहां पर मौजूद थे, उन्होंने उनको बताया कि वह श्री ओमप्रकाश चौटाला जी को अपना दुख व्यक्त करना चाहते हैं तो उस समय के डीजीपी उन्हें श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के पास ले गए और उन्होंने फिर अपने दिल की गहराइयों से चौधरी देवीलाल जी के इस संसार को अलविदा कहने पर उनको अफसोस जाहिर किया था ।
सरदार जसपाल सिंह सिद्धू के बारे में बता दें कि जब 1987-88 के दौरान स. सुरजीत सिंह बरनाला चीफ मिनिस्टर थे, उस समय पंजाब के कोऑपरेटिव मंत्री स. मलकीत सिंह सिद्धू के सपुत्र है व इस समय स. मलकीत सिंह सिद्धू स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर सोसाइटी, मोगा के अध्यक्ष भी है व मोगा में पिछले 24 सालों से हॉकी टूर्नामेंट भी करवा रहे हैं |