चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपना मेयर कुलदीप पीटा बनने पर मनाया जशन वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रेम लता ने सफाई कर्मचारियों को लड्डू बांटे
Sanghol Times/चंडीगढ़(हरमिंदर नागपाल)21.02.2024 – आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ नगर निगम में शानदार मेयर चुनाव में जीत की ख़ुशी में चंडीगढ़ वार्ड 23 की पार्षद प्रेम लता ने अपने सेक्टर 35 में 10 किलो लड्डू बांटकर जश्न मनाया। प्रेम लता ने सेक्टर वासी , दुकानदार वह सफ़ाई कर्मचारियों को लड्डू बाँटे । पार्षद प्रेमलता ने कहा कि चंडीगढ़ वासियों के लिए यह बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है कि आठ साल बाद भाजपा की सरकार से छुटकारा मिला हैं। हमें पूरा यक़ीन है कि इसी तरह 2024 के लोक सभा चुनाव में हमारा ही एमपी बनेगा साथ ही हिन्दुस्तान को भी मोदी सरकार से छुटकारा मिलेगा । पार्षद ने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया श्री डी वाई चंद्रचूड़ जी का भी तह दिल से धन्यवाद किया कि आज उनकी वजह से भारत वंश में लोकतन्त्रता ज़िंदा रही है । आम आदमी पार्टी अब पूरी मेहनत से मिलकर चंडीगढ़ में काम करेगी वह जनता को कोई भी शिकायत का मौक़ा नहीं देगी। पार्षद ने मेयर कुलदीप कुमार टीटा को बधाइयाँ दी वह चंडीगढ़ के हित में काम करने के लिए उनका हर क़दम साथ देने का भी वादा किया ।
