नौजवान पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसे वाले का दिन दिहाड़े गोलियां मार कर मानसा के साथ लगते गांव में क़त्ल
======================
पिता ने एफआईआर रिपोर्ट में किए अहम खुलासे
========================
हमलावर गाड़ी छोड़कर भागे – पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
========================
Sanghol Times/29.05.2022/मानसा – पंजाब सरकार की तरफ से अभी एक दिन पहले ही पंजाब के 424 वीआईपी व्यक्तियों की सिक्योरिटी वापस लेने के हुक्म जारी करे ही थे कि उसके अगले दिन ही सिद्धू मुसेवाले को गैंगस्टर्ज ने अपना आसान निशाना बनाया व उसका मानसा के साथ लगते गांव में कत्ल कर दिया गया गया । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने मूसेवाला के पिता के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज करवाई है । पिता ने शिकायत में कहा कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे । गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने उसे कई बार धमकियां भेजी थी । इसीलिए उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी भी रखी हुई थी ।
उन्होंने कहा कि रविवार को मेरा बेटा अपने घर से दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी से निकला था । बुलेट प्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी और गनमैन वह साथ लेकर नहीं गया । मैं उसके पीछे पीछे उसके गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था । रास्ते में मैने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा था, जिसमें चार नौजवान सवार थे ।
मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफ़ेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतज़ार कर रही थी । उसमें भी चार नौजवान बैठे थे । जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुँची चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।
पंजाब के मानसा में 29वें जन्मदिन से ठीक पहले रविवार को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई । सिद्धू की हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं । सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में सिंगर के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है । घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों समेत सिंगर के चाहने वालो से शांति बनाए रखने की अपील की है ।
पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं बल्कि दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दी गई । 28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले के रहने वाले थे । कनाडा में पढ़ाई की थी । कनाडा से सिंगर बनकर लौटें । सिद्धू मूसेवाले का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था ।
पंजाब विधानसभा 2022 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के टिकट से लड़ा था
======================
दिसंबर 2021 में ही मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे । इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में वह मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे । लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे । सिद्धू मूसेवाला सिंगिंग की दुनिया में जितने कामयाब थे । उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं थे । अपने कुछ शौक के चलते उनकी शोहरत पर ग्रहण भी लगा । वह बदनाम भी हुए । अपने गानों में हथियारों का जिक्र करने के चलतो वो कई बार विवादों में फंसते रहे । सिद्धू मूसेवाले पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे । मूसेवाले पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज है । मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया ।