पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार:- अजयवीर लालपुरा *
सरकार बताएं, भगवंत मान की बहन को 20-20 गनमैन क्यों ?
संघोल टाइम्स श्रीआनंदपुरसाहिब/30मई,2022(अजयपुरी) –
नौजवान पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त कर पंजाब भाजपा के युवा नेता अजयवीर सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार को हत्या के लिए जिम्मेदार बता मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा समेत आप सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा दिखावे की राजनीति कर पंजाब सरकार पंजाब की जनता की सुरक्षा को दांव पर लगा दी, जिन की जान को खतरा उनकी सुरक्षा वापस लेकर खुद को आम आदमी बोलने वाले भगवंत मान की बहन की सुरक्षा में 20-20 कमांडो तैनात कर रही है। एक तरफ पंजाबियों की सुरक्षा पंजाब सरकार वापस ले रही है दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा जैसे दिल्ली में बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा दी जा रही है।
लालपुरा ने बताया कि पंजाब सरकार इस हत्या के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है, क्योंकि अगर सुरक्षा वापस चली गई थी तो उसका प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री को मीडिया में नहीं करना चाहिए था जिसकी वजह से उनके दुश्मनों को सूचना और मौका मिला।
लालपुरा में बताया पंजाब सरकार का खुफिया विभाग पूर्ण रूप से फेल हो गया है जिसको ना तो भ्रष्टाचार, नशा तस्करी, गुंडागर्दी कि गुप्त सूचना मिल रही है और ना ही कानून व्यवस्था पंजाब में ठीक हो रही है।