
हरदीप सिंह बुटेरला अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल-संघोल टाइम्स के चंडीगढ़ ब्यूरो चीफ हरमिंदर नागपाल की भविष्यवाणी हुई सच
Sanghol Times/चंडीगढ़(हरमिंदर नागपाल)09May,2024 – हमारा कहा पूरी तरह सच हुआ हमने कहा था कि हरदीप सिंह बटरेला शिरोमणि अकाली दल छोड़ेगा वह पूरी तरह सच हुआ हरदीप सिंह बटरेला ने 6 मई को अकाली दल छोड़ा था और 9 मई को उसने आप पार्टी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वायदा कर लिया यह उसने किसी के कहने पर नहीं पार्टी बदली यह काम उसने अपनी जमीर की आवाज से किया था अकाली दल छोड़ने पर मजबूर कुछ कारणों से किया गया में अपने के बीच आ गया हूं बहुत अच्छा लग रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ मिलकर मेरे को बहुत अच्छा लगा है मैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन करके आप की टीम के साथ पूरे तन मन धन से अपनी पूरी टीम के साथ काम करूंगा इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान , हरदीप सिंह बटरेला, अजीत सिंह, ओमप्रकाश,व हरदीप सिंह की सारी जुझारू टीम हाजिर थी