आनंदिता मित्रा की रहनुमाई में चंडीगढ़ के अलग अलग सेक्टरों में 5 जून से 11 जून वातावरण सप्ताह मनाया गया
संघोलटाइम्स/11जून,2022/हरमिंदर नागपाल/चंडीगढ़ – चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर आनंदिता मित्रा की रहनुमाई में चंडीगढ़ के अलग अलग सेक्टरों में 5 जून से 11 जून वातावरण सप्ताह मनाया गया । जिसमें चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर व सारे कौंसलरों की तरफ से अपने अपने एरिया में बड़े जोशो खरोश के साथ वातावरण सप्ताह मनाया गया । जिसमें कमिश्नर चंडीगढ़ नगर निगम मुख्य मेहमान थे वार्ड नंबर 17 के कौंसलर दमनप्रीत सिंह बादल की तरफ से सारे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व शास्त्री मार्कीट के प्रधान जसविंदर सिंह नागपाल व दूसरी मार्कीटों के प्रधान कुमार विशु, अरविंदर सिंह, डा. कवरदीप सिंह, प्रेम कुमार, सुरिन्द्र कुमार, प्रिंस नागपाल, हरमिंदर सिंह नागपाल व भारी गिनती में 22-23 सेक्टरों के लोग हाजिर थे । कमिश्नर ने लोगों को साफ सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि चंडीगढ़ के लोगों के सहयोग से
चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बना करके देश में फिर से पहले नम्बर पर लाएंगे । दमनप्रीत सिंह बादल ने आए हुए लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया