शिमला में कांग्रेसियों ने ईडी के दफ्तर को घेरा
शिमला/13जून।,2022(विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह की अगुवाई में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया।
इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ई डी द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से परेशान करने और पार्टी की छवि खराब करने के उद्देश्य से जो नोटिस दिया है । वह गलत हे। और उसके विरोध में हिमाचल प्रदेश कोंग्रेस कमेटी द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन में शिमला के ईडी दफ्तर के बाहर शामिल होकर भाजपा सरकार और मोदी जी को खुली चुनोती दी है। मोदी सरकार ईडी द्वारा झूठे नोटिस व झूठे केसों में फ़साने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है जो कोंग्रेस का कार्यकर्ता कभी भी आपके नापाक मनसुबो को पूरा नहीं होने देंगे । ये लोग सब को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ये कांग्रेस को झुकाने की कोशिश कर रहे है लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। कांग्रेस लड़ती रहेगी और डटी रहेगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी ने यह संदेश दे रखा है कि हम समझौता नहीं करेंगे, हम विचारधारा के आधार पर लड़ाई लड़ेंगे…इस सरकार ने सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी, डीआरआई, न्यायपालिका सब पर इतना दबाव बना रखा है कि वे निष्पक्ष होकर कोई काम करना चाहें तो भी नहीं कर सकतीं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वक्त आ गया है कि हर हिंदुस्तानी को यह सोचना चाहिए कि हम देश को कहां ले जाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने ये बात लंदन में कही थी कि भाजपा ने पूरे देश के अंदर केरोसिन छिड़क दिया है। अब आप देख लीजिए, क्या हो रहा है? दंगे हो रहे हैं, दंगे भड़काए जा रहे हैं, तनाव हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री थे। उस वक्त इंदिरा गांधी जी को जेल में डाल दिया गया था। पूरा देश उठ खड़ा हुआ था और इंदिरा गांधी की आंधी चली थी।