कुछ ताकतें देश को जाति-मज़हब के नाम पर तोड़ना चाहती हैं – रंगीला राम राव (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कांग्रेस,हिमाचल)
—
संघोलटाइम्स(ब्यूरो)/15जून,2022/चंडीगढ़ – कल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सीनियर व दिग्गज नेता श्री रंगीला राम राव चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता दौरान मौजूदा हिमाचल सरकार की गलत नीतियों पर जमकर बरसे । रंगीला राम राव सरकाघाट (मंडी) से सात बार एमएलए चुने गए व हिमाचल सरकार में 5 दफा कैबिनेट मंत्री रहे ।
प्रेस वार्ता में उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि इस समय मौजूदा देश के हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं उन्होंने बताया कि कुछ ताकतें देश को धर्म व जाति के आधार पर बांट कर राज करना चाहती है । उन्होंने मौजूदा हिमाचल सरकार को कोसते हुए कहा कि इस समय हिमाचल सरकार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है । बावजूद इसके जो मुख्यमंत्री है वो हैलीकाप्टर से नीचे उतरते ही नहीं ।
उन्होंने अपने ज़माने जब वह हिमाचल में मंत्री थे, का जिक्र करते हुए बताया कि उस समय वह अम्बेसडर व फिएट गाड़ी में ही जाते थे । पर इस समय मौजूदा हिमाचल सरकार के मंत्री महंगी लग्जरी गाडि़यां जो 40 से 50 लाख तक की है में घूमते हैं । जो कि सरासर फिजूल खर्ची है ।
उन्होंने सरकार की नाकामियों व भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार की मुख्य आमदनी का जरिया एक्साइज ड्यूटी है । जिसमें पिछले 3 साल से कोई नीलामी ही नहीं हुई । जिस वजह से हिमाचल सरकार को कोई 10 हज़ार करोड़ का नुक्सान हुआ है ।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी 70 लाख है, जिसमें से 14 लाख नौजवान बेरोजगार है । यह सब मौजूदा हिमाचल सरकार की गलत नीतियों, भ्रष्टाचार व नालायकी की वजह से है । जबकि हिमाचल के पास हॉर्टिकल्चर है, टूरिज्म का महकमें है । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में इस समय इंडस्ट्री में बहुत स्कोप है । बावजूद इसके यहां के नौजवान बेरोजगार घूम रहे है ।
मंहगाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई इस समय अपने चरम सीमा पर है और लोगों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है । कुकिंग ऑयल, सरसों का तेल, चावल, दालें व और जरूरी वस्तुएं पहले से तकरीबन दोगुने रेट पर मिल रही है । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने डीजल पेट्रोल के रेट इतने बढ़ा दिए हैं कि जिससे केन्द्र सरकार को 135 लाख करोड़ का इनकम हुई है । रसोई गैस का सिलेंडर 1000 से ऊपर रेट पर मिल रहा है ।
उन्होंने कहा जो पीछे में जो पेट्रोल डीजल के रेट कम हुए थे, उसकी वजह
जो चार स्थानों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की हार हुई थी उसकी वजह से रेट कम हुए । अब जब 5 राज्यों के चुनावों में भाजपा को जीत मिली है उस वजह से इन्होंने फिर से रेट बढ़ा दिए थे । अब केन्द्र की भाजपा सरकार को पता है कि हिमाचल में इसी वर्ष नवम्बर में चुनाव होने हैं तो उन्होंने फिर से डीजल पेट्रोल के रेट कम कर दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा हलका के पड़ोस के एक मंत्री ने 2200 करोड़ रूपये के हल्की क्वालिटी के पाइप्स खरीद के जगह जगह फेंके हुए है । इसके ऊपर उन्होंने बताया कि जब वह हिमाचल सरकार में सिंचाई मंत्री थे तब उन्होंने भारत के नंबर एक की टाटा कम्पनी से इस तरह के पाइप्स खरीदे थे । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट का जिक्र करते हुए बताया कि वहां की लोकल हस्पताल में डाक्टरों की बहुत ज्यादा कमी है । जिसकी वजह से लोगों को अपना इलाज करवाने में बहुत परेशानी हो रही है । जबकि जब कांग्रेस की सरकार थी और वह स्वास्थ्य मंत्री थे तो उस समय ऐसे हालात नहीं थे ।
उन्होंने कहा कि इस दफा हिमाचल के लोग भाजपा के झांसे में दोबारा नहीं आएंगे जो इन्होंने पहले 16 लाख रु लोगों के खाते में डालने का वादा करके वोट बटोर ली थी । इस दफा कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में 50 सीटों के साथ बहुमत हासिल करके अपनी सरकार बनाएगी व भ्रष्टाचार करने वालों को कानूनी सिस्टम से दण्डित करवाएगी ।