लॉरेट संस्थान में मेगा रक्तदान का आयोजन
ज्वालामुखी/15,जून।(विजयेन्दर शर्मा)। लॉरेट फार्मेसी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन इकाई एवं डॉ० राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल के संयोजन से फार्मेसी संस्थान कैंपस में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस आयोजित शिविर का उद्घाटन संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह एवं निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत एंव मेडिकल कॉलेज के मेडिकल ऑफिसर डॉ० विकास नैय्यर ने सभी विभागों के विभाग अध्यक्षकों की उपस्थिति में किया गया ।
इस रक्त दान शिविर में लॉरेट संस्थान के छात्रों तथा इलाके के सभी व्यक्तियों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया । छात्रों ने रक्त दान के पूर्वे शपत लेते हुए कहा की हम समय समय पर रक्त दान करते रहेंगे इस कार्य के लिए संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ० रन सिंह ने विद्यार्थिओं तथा टांडा मेडिकल कॉलेज टीम को बधाई दी । साथ ही संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने बताया कि समय-समय पर हम सभी युवाओं को रक्त दान करते रहना चाहिए । यह आपके द्वारा किया गया महादान रोजाना होने वाले सड़क हादसों में बहुत से जुघते हुए लोगों की जीवन रक्षा करता है । इस कार्यक्रम के अंत में संस्थान केप्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने महाशिविर के कार्यक्रम समन्वयक का धन्यवाद देते हुए भविष्य में ऐसी एक्टिविटीज करने के लिए प्रोत्साहित किया |