राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुनर्निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी: धर्मेंद्र प्रधान
देहरियां में केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों के साथ किया संवाद
श्री ज्वालाजी मंदिर में नवाया शीश
ज्वालामुखी 19 जून ( विजयेन्दर शर्मा ) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुनर्निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारत के विद्यार्थियों को शिक्षा, ज्ञान, परंपरा एवं कला के साथ-साथ तकनीक एवं कौश्ल विकास में निपुण बनाने की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सरकार द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से पूरे देश में शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र विकसित होंगे जिसके फलस्वरूप भारत का युवा अपनी रूचि और स्वभाव के अनुरूप अपनी शिक्षा ग्रहण कर जीवन को सार्थक बना सकेगा।
केंद्रीय मंत्री ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के देहरियां में लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत आठ वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अनेक कार्यक्रम तथा कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं जिससे प्रत्येक वर्ग के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को धनराशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित हो रही है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से लोगों के आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य तथा पोषण, जीवनयापन तथा वित्तीय समावेश में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में विकास की दुगुनी रफ्तार हुई है, कोरोना की महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए वैक्सीन से लेकर राशन तक की उपलब्ध करवाया गया इसी के साथ निर्धन लोगों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों की चिंता करते हुए केंद्र सरकार ने पीएम फंड फार चिल्ड्रन की शुरूआत भी की गई है जिसमें कोविड काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों के शिक्षा इत्यादि के लिए मदद मुहैया करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वैलनेस सैन्टर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाएं आम जनमानस के लिए काफी कारगर साबित हो रही हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया तथा योजनाओं को लेकर फीडबैक भी ली। इस अवसर पर क्षेत्र में उज्जवला योजना से लाभांवित हुई चार महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मनित किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यकाल ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और देश की जनता को विश्वास है कि देश की सरकार पूरी निष्ठा के राष्ट्रउत्थान के कार्य में ही लगी है। देश की जनता के अंदर आया यह साकारात्मक बदलाव ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल के कार्यकाल को सार्थक साबित करता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी प्रदेश सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल में हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं तथा इसी दिशा में सभी योजनाओं के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग लाभांवित हो सकें।
इस अवसर पर महामंत्री पवन राणा, कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रवक्ता राज कुमार, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष रामलोक धनोटिया, एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।
श्री ज्वालाजी मंदिर में नवाया शीश
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी धाम मंदिर में शीश नवाते हुए सर्वजनसुखाय की कामना की।