शहर वासियों को ईद उल फित्तर की शुभकामनाये दी
दुनिया भर के मुसलमान हर्षोउल्लास के साथ ईद मनाते हैं
संघोल टाइम्ज/03 मई 2022 चंडीगढ़( संदीप सैंडी ) – आज देश भर में ईद उल फित्तर बड़ी धूम धाम से मनाया । ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है । इस मौके पर मनीमाजरा से समाजसेवी इक़बाल ने सभी को ईद की शुभकामनाये देते हुऐ कहा की यह त्योहार रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है । ईद उल-फितर, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है । इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है । रमजान के आखिरी दिन दुनिया भर में मुस्लिम आबादी ईद-उल-फितर का त्योहार मनाती है । यह रमजान महीने के अंत का प्रतीक है, जिसमें धर्मार्थ कार्य किए जाते हैं, जैसे कि गरीबों को खाना खिलाना और दान देना । ईद-उल-फितर के त्योहार के साथ ही रोजे और इबादत का महीना समाप्त हो जाता है । इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं ।
बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक होता है ळ इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं । दुनिया भर में ईद के इस त्योहार को हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है ।