Himachal- योग हमारी संस्कृति एवं जीवन जीने की पद्धति– धवाला
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रमेद्या धवाला ने ज्वालामुखी में स्कूली छात्रों संग किया योग
SangholTimes/ज्वालामुखी/21 जून,2022(विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में स्कूली छात्रों के साथ योगाभ्यास किया।
अपने संबोधन में धवाला ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हमारी पुरातन सनातन संस्कृति का हिस्सा है। योग जीवन जीने की पद्धति है, जो हमें रोगों से बचाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास केवल एक दिन तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें योग को जीवन में अपना कर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योगासानों का अभ्यास शारीरिक व मानसिक विकास में अहम है तथा योग हमें तनाव से लड़ने में भी मदद करता है।
रमेश धवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर नरेंद्र मोदी ने योग को नई पहचान दिलाई है। धवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में साल में एक दिन योग के नाम करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान कर दिया गया। उन्हीं के प्रयासों के आज पूरा विश्व आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।