
सनशाइन ऑफ इंडिया द्वारा पितृ दिवस व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
—
योग भगाए रोग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन
—
SangholTimes/21.06.2022/Hisar – सनशाइन ऑफ इंडिया द्वारा पितृ दिवस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इसका आयोजन प्रबंधक सनशाइन ऑफ इंडिया श्रीमती रेखा हिसार ने किया । इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सविता बंसल सिरसा हरियाणा इस कार्यक्रम को ऑनलाइन बड़े अच्छे ढंग से रखा । इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पितृ दिवस मौसम विभाग लेने वाले महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती रेखा हिसार ने बताया कुछ महिलाओं को इस बात का अफसोस था कि हमारे द्वारा मांगी गई पिता पुत्री फोटो उनके पास नहीं थी, क्योंकि जिस काल से वे गुजरी उस समय आधुनिक साधनों का अभाव था । इस कारण उन्होंने अपने पिता की फोटो एक कोलाज के रूप में भेजी क्योंकि वे इस क्षण को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती थी क्योंकि पिता बच्चे का वास्तविक हीरो होता है । जिसकी उंगली पकड़ कर वे समाज विभिन्न पगडंडियों से गुजरते हुए अपने उद्देश्य तक पहुंचते हैं । पिता एक हौसला होता है, जो अपने बच्चे को बिना डरे आसमान को छूने के लिए प्रेरित करता है । सभी महिलाओं ने अपनी फोटो सांझा करते समय पिता के लिए अपने अमूल्य शब्द लिखें । जिनमें उनके पिता का समर्पण चाहा स्नेह साफ झलक रहा था । बच्चों में चंदा ने पूछा तारों से गाना रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर भेजा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न राज्यों की महिलाओं और बच्चों ने योग के फायदे बताते हुए विभिन्न मुद्रा व व्यायाम करते हुए उनके नाम बताएं तथा उनके करने से हमारे स्वास्थ्य को कितना लाभ पहुंचता है, वह भी बताया गया । योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर है । महाराष्ट्र की तृप्ति शर्मा व मध्य प्रदेश की नेहा बागड़े, द्वितीय स्थान पर सुशीला शर्मा राजस्थान व तृतीय स्थान पर रेखा मिश्रा मध्यप्रदेश रही। बच्चों में मनकीरत सिंह हरियाणा व आरव शर्मा राजस्थान प्रथम स्थान पर रहे व दूसरे स्थान पर विनायक मुद्गल हरियाणा रहे I तृप्ति शर्मा महाराष्ट्र ने अपनी एक फोटो सांझा करते हुए बताया कि उनका वजन 100 किलो हो गया था और योग के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने कई दिनों तक काफी श्रम किया । आज वह बताती हैं कि मैं अब 50 किलो की हो चुकी हूं सचमुच योग एक ऐसी दवा है जिससे समय पर लिया जाए तो व्यक्ति रोगी होने से बच सकता है।
कार्यक्रम के सफल संयोजन पर श्रीमती रेखा हिसार प्रबंधक सनशाइन ऑफ इंडिया में संयोजक श्रीमती सविता बंसल कोऑर्डिनेटर सनशाइन ऑफ इंडिया व प्रतियोगिता ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रतिभागी प्रमाण पत्र देकर हुए सम्मानित किया ।