विधान सभा अध्यक्ष ने किया में विज्ञान संकाय का शुभारंभ
*परमार ने दरंग में नवाजे होनहार*
SangholTimes/पालमपुर/22जून,2022(विजयेन्दर शर्मा)- विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग में विज्ञान संकाय का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर मेधावियों को पुरस्कृत भी किया।
परमार ने विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में वार्षिक उत्सव आत्मावलोकन का समय होता जिसमे एक वर्ष की उपलब्धियों का स्मर्ण किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है और ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
*छात्रों की क्षमता की पहचान कर मार्गदर्शन करें अध्यापक*
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग में पुराने भवन के स्थान पर विशाल और भव्य निर्मित किया जायेगा ताकि छात्रों को बैठने और शिक्षा ग्रहण करने को बेहतर स्थान प्राप्त हो। परमार ने शिक्षकों से छात्रों क्षमता को पहचान कर उन्हें निखारने के आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से भी लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों से भी बच्चों के चरित्र निर्माण और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व की जिम्मेवारी के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश शीर्ष पर है और इसके पीछे प्रदेश सरकार तथा उत्कृष्ट प्राध्यापकों की मेहनत है। उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य हुआ और सुलाह को शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
*18 करोड़ से दरंग, धोरण और घनेटा को मिलेगा पेयजल*
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि दरंग, धोरण और घनेटा में पेयजलापूर्ति को बढ़ाने के लिये 18 करोड़ से जिया से दरंग, धोरण और घनेटा के लिये
बन रही पेयजल योजना का पानी अगले दो माह में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के अंतर्गत लगभग 32 करोड़ से बन रही पेयजल योजना का पानी भी इन इलाकों को उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि कुथुल कूहल का निर्माण 4 करोड़ 60 लाख से पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य कूहलों में भी चलाने के आदेश विभाग को दिए गए हैं।
*6 करोड से बनेगी खरौठ से घनेटा सड़क*
उन्होंने कहा कि घनेटा से खरौठ वया कबरियां निर्माण के लिये लगभग 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।उन्होंने सभी मांगो को चरणबद्व पूर्ण करने और विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिये 21 हजार देने की घोषणा की।
इससे पहले प्रधानाचार्य अजय भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रवीण शतम, मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, दरंग की प्रधान इंदु गुलेरिया, प्रधान घनेटा सीमा देवी, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, रिपु दमन गुलेरिया, राजिंदर गुलेरिया, मंजू गुलेरिया, एसएमसी प्रधान आशा कुमारी, अध्यापक, छात्र, अभिभावक, गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।