
बी एस ऐ क्लब दिल्ली ने जीता बेसबॉल कप
–
SangholTimes/27. 06.2022 – चंडीगढ़ मिशन क्लब एवं श्री राकेश गर्ग मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाए तीन दिवसीय प्रथम बेसबॉल राष्ट्रिय ओपन क्लब लीग टूर्नामेंट की कल क्लोजिंग सेरेमनी में बी एस ऐ क्लब नयी दिल्ली ने मिशन क्लब को फाइनल में ४-३ से हराया।
मुख्य अतिथि मेयर सरबजीत कौर एवं पी यू के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रशांत गौतम व् बतौर गेस्ट ऑफ़ हॉनर सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, पी र ओ हरीश शर्मा एवं पंजाब हरियाणा उच्च न्यायलय के विशेष सचिव दलबीर सिंह ने विजेता टीम को स्वर्ण पदक दे, नकद पुरस्कर भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की मुख्य संचालिका और क्लब की प्रेजिडेंट डॉ मीना गर्ग ने बताया कि यह आयोजन उनके पति की याद में किया गया, बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस लीग का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में राष्ट्र भर से टीमों ने भाग लिया,सेक्रेटरी वीर बहादुर व् कप्तान कन्हिया आदित्य के नेतृत्व में द्वित्य स्थान पर चंडीगढ़ मिशन क्लब रही, तृत्य पर फरीदाबाद क्लब ने बिलासपुर छत्तिश्गढ़ क्लब को हरा बाज़ी मारी।
विजेता टीम दिल्ली की ओर से सागर, सुमित, जावेद, साहिब ने 1-1 स्कोर किया, वहीं चंडीगढ़ की ओर से अभिषेक, विजय, सुंदर ने 1-1 स्कोर किया।