बंदी सिंह भाई गुरदीप सिंह खेड़ा का हाल जानने पहुंचे एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी
—
संघोल टाइम्स(जगमीत सिंह- जोबनप्रीत सिंह) अमृतसर/04 जुलाई,2022 –
तीन दहाकों से भी ज्यादा समय से जेल के अंदर नजरबंद चले आ रहे सिंह भाई गुरदीप सिंह खेड़ा जो सेहत ठीक न होने के कारण यहां गुरुनानक देव अस्पताल में जेरे इलाज है, का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंच कर हाल जाना । उन्होंने भाई खेड़ा की सेहतयाबी के लिए अरदास करी व शिरोमणि कमेटी की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया । एडवोकेट धामी ने उनके साथ कुछ समय विचार चर्चा करी व इसके दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को भाई खेड़ा की देखभाल के लिए संजीदे जतन करने के लिए कहा ।
बंदी सिंह भाई खेड़ा का हाल चाल पूछने के बाद शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि देश की जेलों में 30-30 सालों से सजा भुगत रहे बंदी सिखों को सरकार की तरफ से रिहा न करना उनके संवैधानिक हकों की उल्लंघना है ।
चूंकि इनमें से बहुत सारे सिंहों ने अपनी सजाएं से भी ज्यादा समय जेल में काटा है । उन्होंने कहा कि भाई खेड़ा भी इन सिंहों से एक है ।
शिरोमणि कमेटी के प्रधान ने कहा कि वह बंदी सिखों की रिहाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री व अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख चुके हैं । पर अभी तक कोई सार्थक हल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बंदी सिंहों के मामले में हमदर्दी के साथ गौर करना चाहिए व लम्बी सजाए भुगत चुके सिंहों को तुरंत रिहा करना चाहिए ।
भाई खेड़ा का हाल जानने के मौके एडवोकेट धामी के साथ शिरोमणि कमेटी के सेक्रेटरी सरदार प्रताप सिंह, डिप्टी सेक्रेटरी मीडिया सरदार कुलविंदर सिंह रमदास, मैनेजर स. सुखराज सिंह के इलावा सिख नेता प्रोफेसर बलजिंदर सिंह भी मौजूद थे ।