चंडीगढ़ रोटरी क्लब द्वारा लोहड़ी पर्व धूम धाम से मनाया गया
चंडीगढ़/संघोल-टाइम्स/केवल-भारती/12जनवरी,2026- बीते कल चंडीगढ़ रोटरी क्लब के सीनियर मेंबर्स द्वारा सेक्टर 18 के क्लब परिसर में लोहड़ी का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर लोहड़ी जला कर पंजाबी गिद्दा, बोलिया पा कर जश्न मनाया गया। क्लब के मौजूदा प्रेजिडेंट श्रीमति आबा शर्मा ने सब का वेलकम किया और सब को न्यू ईयर की व लोहड़ी की मुबारके दी, सब की अच्छी सेहत की भगवान से कामना की। इस मौके पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के साबका प्रेसिडेंट रोटेरियन जसपाल सिंह सिद्धू, रोटेरियन हसन सिंह मेजी, रोटेरियन मनमोहन सिंह, असिस्टेंट गवर्नर जोन 5 रोटेरियन आर एस चीमा, डॉ अरदास सिंह संधू, डॉ मनतास ढिल्लन, रोटेरियन हरप्रीत सिंह रेखी, उनकी सुपुत्री पंजाबी सिंगर मरलीन रेखी, जतिंदर पाल सिंह जर्नलिस्ट्स, व गणमान्य रोटेरियंस हाज़िर थे। उन्होंने ने सब को बहुत बहुत लोहड़ी की शुभ कामनाएं दीं। प्रोग्राम की समाप्ति पर सब ने बहुत ही स्वादिष्ट डिनर किया।
