-
- चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में वृक्ष गिरने से हुआ बड़ा हादसा
—
संघोल टाइम्स/08 जुलाई,2022/नागपाल/चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के एक स्कूल में बड़ा हादसा होने के कारण कई बच्चे जख्मी हो गए हैं । खबर के मुताबिक जिनमें से एक की मौत हो गई है व एक और बच्चे की हालत गम्भीर है । मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 में स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल ने आज सुबह एक वृक्ष गिर गया । वृक्ष गिरने के कारण कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए । बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 से 12 स्कूली बच्चे जख्मी हो गए हैं । ये भी बताया जा रहा है कि हादसे में से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया है । पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई । हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में लंच टाइम था। उस समय कई बच्चे वृक्ष के पास खेल रहे थे । अचानक एक वृक्ष बच्चों के ऊपर गिर गया । जख्मियों को सरकारी हस्पताल सेक्टर 16 में भर्ती करवाया गया है ।
- चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में वृक्ष गिरने से हुआ बड़ा हादसा
इस हादसे का पता चलते ही बच्चों के मां बाप व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये । प्रशासन की तरफ से हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गये है।