अरुण सूद की माता जी को इस्कान मंदिर में भाव भिन्नी श्रदांजली दी गई
0
अरुण सूद की माता जी को इस्कान मंदिर में भाव भिन्नी श्रदांजली दी गई
संघोल टाइम्स/नागपाल/5अगस्त,2022/चंडीगढ़ – बीते 25 जुलाई को चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष श्री अरूण सूद की माता जी का देहांत हो गया था । जिसके सम्बन्ध में 5 अगस्त को सैक्टर 36 के इंस्कॉल मन्दिर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
श्रादांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्पीकर हरियाणा श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों,व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न संस्थाओं के शोक संदेश प्राप्त हुए व पढे गऐ ।
इस अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कोर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जसवीर रामगोपाल, संघ अधिकारी तिरलोकी नाथ गोयल, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला,आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम गर्ग, सहित अनेक राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, रैजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के भारी संख्या में शहरवासी श्रद्धांजली देने पहुंचे हो थे । चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, सांसद किरन खेर, प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, पुलिस महानिदेशक प्रवीर रंजन, एस एस पी कुलदीप सिंह चहल नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, डीसी विनय सिंह, चीफ इंजीनियर एन पी शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अरुण सूद के घर जाकर शोक व्यक्त किया ।
नगर निगम के कोंसलर जसमन प्रीत सिंह, चंद्र शेखर, प्रेम कोशिक, अनवर उल हक, पूर्व मेयर पूनम शर्मा, रविन्द्र पाल सिंह, भुपिंद्र सिंह बढहेड़ी, आशा जायसवाल चिरंजीव सिंह, संजीव चड्ढा, संघोल टाइम्स के मुख्य संपादक जतिंदर पाल सिंह, ब्यूरो चीफ हरमिंदर सिंह नागपाल भाजपा चंडीगढ़ के महासचिव राम वीर भट्टी ने सभी संदेश पढे ।