अधर्म, अत्याचार एवं असत्य के विरूद्ध संघर्ष – भगवान कृष्ण के जीवन का सही संदेश है – सत्य पाल जैन
—
संघोल टाइम्स/हरमिंदर नागपाल/ चण्डीगढ़/19अगस्त,2022 – चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अडिशनल सालिसिटर जनरल एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि भगवान कृष्ण ने जीवन भर अत्याचार एवं अधर्म के विरूद्ध संघर्ष किया तथा जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य किया, वह पूरी तरह से जमकर किया।
श्री जैन कल सांय श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, सैक्टर 38 वैस्ट द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री जैन ने कहा कि भगवान कृष्ण एक ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने भले वह राजनीति में हो, भले ही धार्मिक हो, भले ही युद्ध में हो या भले ही एक ग्वाला या एक प्रेमी के रूप में हो, जो भी किया पूरी प्रामाणिकता से किया तथा सभी जगह धर्म एवं सत्य का पक्ष लिया। उनके जीवन से मानवता के लिये यही सबसे बड़ा संदेश है।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, महामंत्री श्री कुलभूषण शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।