मेयर सरबजीत कोैर केंद्रींय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर चंडीगढ़ के महत्वपूर्ण मुद्दे रखें
SangholTimes/18अगस्त,2022चंडीगढ़(नागपाल) – चंडीगढ़ नगर निगम मेयर सरबजीत कोैर की अध्यक्षता में केंद्रींय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनके सामने महत्वपूर्ण मुद्दे रखें । मेयर के साथ सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा,ओर डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता भी थे । अमित शाह से मिले प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री के समक्ष चंडीगढ़ नगर के लिए दिल्ली फाइनेंस कमीशन अनुसार चंडीगढ़ का बनता शेयर मांगा । उन्होंने कहा कि अगर फाइनेंस कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रांट प्रशासन से मिल जाती है तो शहर के विकास कार्य करवाने के लिए कोई दिक्कत नहीं आएगी । अभी कई प्रोजेक्ट फंड की कमी के चलते प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को दिए जाते हैं । शहर की प्रापर्टी ई आक्शन से फ्री होल्ड पर बेची जा रही है । फ्री होल्ड व नीड बेस, लाल डोरा, पूरानी प्रापर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किया जानाृ चाहिए ।