आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य दिवस –
SangholTimes23/09/2022/Solan/Vineet Singh
आयुष्मान भारत जन आरोग्य भारत योजना की शुरूआत 23 सितम्बर, 2018 को माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई। इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को मुबलिक 5.00 लाख (पांच लाख रूपये) के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा करवाये गये सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के 2014-15 के लाभार्थी सम्मिलित हैं। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बिमारियों सहित 1800 बिमारियां शामिल हैं। इस योजना में मुबलिक 5.00 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा राशि में सभी जांच, दवाई व अस्पताल में भर्ती के खर्चे आदि भी शामिल हैं। पात्र परिवार नीचे दिये गये विभागों में अपनी पात्रता का पता कर सकते हैं।
पंचायत और जिला मुख्यालय में भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की सूची उपलब्ध है। आशा कार्यकर्त्ताओं के पास भी योजना में शामिल लोगों की सूची उपलब्ध है। खण्ड चिकित्ता अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी व पंचायत सचिव के कार्यालय में भी 2.
3. लाभार्थियों की सूची उपलब्ध है व लाभार्थी अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त योजना के 4 साल पूर्ण होने के अवसर पर जिला सोलन में 23 सितम्बर, 2022 से 10 अक्तूबर, 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन भिन्न-भिन्न स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में जिला सोलन में 26, 349 परिवार पंजीकृत व लाभ प्राप्त कर रहे हैं। योजना के अन्तर्गत 9,966 लाभार्थी जिला स्तर पर अब तक लाभ प्राप्त कर चुके हैं, तथा उन पर मुबलिक 8,74, 30, 426 रूपये खर्च किया जा चुके हैं। वर्तमान में, योजना के अन्तर्गत जिला सोलन में 29 पंजीकृत अस्पताल हैं (21 निजि व 8 सरकारी अस्पताल) हैं। –
आम जनता को सूचित किया जाता है कि व योजना का भरपूर लाभ प्राप्त करें तथा उक्त योजना से वंचित रह गये लाभार्थी परिवार के सदस्य अपना गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार बनाने का प्रयास करें ताकि दुर्भाग्यवश किसी बिमारी के समय उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े
भवदीय,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन, जिला सोलन, हि.प्र.