
श्री नरेन्द्र मोदी की मंडी रैली फ्लॉप शो, हिमाचल प्रदेश का करोड़ों खर्च, पर युवाओं के लिए कुछ नहीं – जी. एल शर्मा
प्रदेश और देश का युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है ।
SangholTimes/24सितंबर,2022(ब्यूरो) – कांग्रेस पार्टी के जनसंवाद मंच हिमाचल प्रदेश के प्रधान श्री जी. एल शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कल की मंडी रैली के ऊपर तंज कसते हुए कहा कहा कि हिमाचल प्रदेश का करोड़ों खर्च करवा के युवाओं के लिए कुछ भी अनाउंस नहीं किया व माननीय मोदी जी ने प्रदेश में सिर्फ फिजूलखर्ची को बढ़ावा दिया है और उनका दौरा तो हो नहीं पाया पर प्रदेश की जनता का करोड़ों रुपया भाजपा ने उनकी आवभगत के लिए भहा डाला। एक और आज प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है तो दूसरी और भाजपा अपने नेताओं की आव भगत में जनता का करोड़ों रुपया चंद घंटो में खर्च कर रहीं है। हिमाचल कांग्रेस जन संवाद मंच के प्रधान जी.एल शर्मा ने कहा कि आज एक बार फिर भाजपा और मोदी जी ने प्रदेश के युवाओं को छला है और कोई भी घोषणा युवाओं के लिए नहीं की गई उल्टा प्रदेश के युवाओं को झूठ बोलकर मंडी तक ले जाया गया है। उन्होंने कहा की कहाँ तो मोदी जी युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे और कहाँ आज प्रदेश और देश का युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है । ऊपर से जो हिमाचल प्रदेश भाजपा सरकार ने भर्तियों की, उसमे सिर्फ घोटाला हुआ है और अपने चाहितो को नौकरी दी गई है । जिसमे मेरिट को बिलकुल दरकिनार किया गया है। जी.एल शर्मा ने कहा कि जो आस हिमाचल के युवाओं को मोदी जी से उम्मीदें थी, आज उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया । जी.एल शर्मा ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी का अंतर हिमाचल के युवाओं को अब समझ आ गया है और इस बार भाजपा नेताओं की चिकनी चुपड़ी बातों में हिमाचल के युवा व जनता नहीं आने वाली । हिमाचल प्रदेश की जनता को अब समझ आ गया है भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है । 2013 में जब इनकी केन्द्र में सरकार नहीं थी तब कहां तो यह कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे जबकि इसके विपरीत इन्होंने सभी जरूरी वस्तुओं के रेट दोगुने और कईयों के तिगुने कर दिए हैं। इसीलिए अब सारे भारत की जनता को इनकी असलियत समझ में आ गई है । भाजपा के राज में आम लोगों का अपने परिवार का खर्चा चलाना नामुमकिन सा हो गया है । जिसकी मिसाल जनता के सामने है जैसे सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, गैस का सिलेंडर, पेट्रोल, डीज़ल, सरिया, सीमेंट, पेपर आदि के दाम आसमान छू रहे हैं । अब जब सरकार के 5 साल पूरे होने को है तो बड़ी बड़ी अनाउंसमेंट करके हिमाचल की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि अगले विधानसभा के चुनाव इसी नवम्बर 2022 में जो होने हैं । पर अब जनता इनकी चालों में आने वाली नहीं है । श्री जी.एल शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा के सीनियर नेता भारत की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस व दूसरी पार्टियों को अपने सीबीआई व ईडी की रेड करवा के व पैसों के दम पर खरीदो फरोख्त करने की जो चालें चल रहे हैं वो उसमें कामयाब नहीं होंगे । जब से भाजपा सरकार आई है तबसे इन्होने जनता के ऊपर टैक्सों की भरमार लगा दी है और बेतहाशा महंगाई बढ़ा दी है । जिसका जवाब हिमाचल की जनता
भाजपा को आने वाले चुनावों में देगी और कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी ।