युवाओं में मोदी रैली को लेकर अद्भुत जोश देखने को मिला – खन्ना
मोदी का हिमाचल से प्यार है आपार
SangholTimes/24सितंबर,2022/विजयेन्दर शर्मा- भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के कारण की वजह से मंडी नही आ पाए , पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को वर्चुअल मध्यम से संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आए, पर इसके बावजूद भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली के अंतिम समय तक जोश से नारेबाजी की और भारी बारिश के बावजूद किसी भी व्यक्ति ने सभा स्थल नहीं छोड़ा।
सभी कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों को छाता बनाकर रैली में मोदी जी का भाषण सुना।
मंडी के पडडल मैदान मे बड़ी संख्या में युवक एकात्रिक हुये, इस बात की मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन उत्तम कार्य कर रहा है और मैं भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संख्या का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ढेरो शुभकामनाए देता हूं।
खन्ना ने कहा की प्रधानमंत्री के उद्बोधन में साफ झलक रहा था कि उनको हिमाचल से कितना लगाव है।
सभी युवाओं ने मोदी जी के उद्बोधन से प्रेरणा ली और एक बार फिर हिमाचल में सरकार बनाने का संकल्प भी लिया।