योग कालेज व इशा फाउंडेशन द्वारा मिट्टी बचाओ कार्यक्रम
SangholTimes/HarminderNagpal/चंडीगढ़/07 मई, 2022 –
राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ तथा ईशा फाउंडेशन चंडीगढ़ ने मिलकर योग कालेज में विश्व स्तर पर चल रहे अभियान “मिट्टी बचाओ”, जिसके प्रवर्तक जग्गी वसुदेव “सद्गुरू” हैं, मनाया । प्रिंसिपल डॉ सपना नंदा द्वारा इस अवसर पर पधारे सभी वक्ताओं का स्वागत किया तथा इस मुहिम की आवश्यकता पर बल देते हुए व्यवहारिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बोलते हुए उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रिंसिपल डॉ नंदा ने आहार व स्वास्थ्य में मिट्टी की भूमिका पर सबको जागरूक किया।
इस अवसर पर राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ के छात्र-छात्राओं, योग शिक्षकों के साथ साथ सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 23 की छात्राएं भी अपनी शिक्षिका शबनम के साथ शामिल हुईं। योग महाविद्यालय की छात्राओं ने मंत्रोच्चारण के साथ संगीतमय योग प्रदर्शन किया। इशा फाउंडेशन, चंडीगढ़ से जुड़ी पूरी टीम कशिश, सीमा, रूपाली, केतन, कार्तिक व संदीप इस अवसर पर उपस्थित रहे। डॉ मोना चोपड़ा ने विस्तार पूर्वक इस अभियान पर अपने, विचार साझा किये । मिट्टी बचाओ की जानकारी हेतु एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
सभी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुश हुये। प्रश्नोत्तरी से स्पष्ट हो गया कि कार्यक्रम रोचक पूर्ण व लाभप्रद रहा। मिट्टी बचाओ अभियान के टाइटल गीत पर सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक नृत्य किया। स्कूल की छात्राओं ने व योग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व योग शिक्षक कुलवंत सिंह ने भी कविताओं के माध्यम से मिट्टी के महत्व पर प्रकाश डाला। योग महाविद्यालय के डॉ गुनानिधी शर्मा द्वारा मंत्रोचारण किया गया व उन्होंने वैदिक संस्कृति के माध्यम से इस पर वक्तव्य दिया। श्री रोशन लाल द्वारा मंच का सफल संचालन व अंत में डॉ महेंदर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया।