
ज्वालामुखी भाजपा में बगावत , अतुल चौधरी ने निर्दलीय नामांकन भरा
SangholTimes/Bureau/ज्वालामुखी/26अक्तूबर,2022विजयेन्दर शर्मा) – ज्वालामुखी से भाजपा टिकट के दावेदार रहे अतुल चौधरी ने आज पार्टी से बगावत करते हुये निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। भाजपा ने रमेश धवाला के बजाय रविंद्र रवि को उतारा है। जिससे वह नाराज बताये जा रहे हैं।
अतुल चौधरी भाजपा के रविंद्र रवि के बिगाड सकते हैं समीकरण । अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसडीएम आफिस पहुंचे । व उन्होंने अपना ज्वालामुखी में किया जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव रोचक होते जा रहे है। भाजपा ने यहां सत्ता विरोधी लहर व अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर पहले सिटिंग विधायक रमेश धवाला को चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया। और देहरा में पिछला चुनाव हारे रविंद्र सिंह रवि को ज्वालामुखी से टिकट दे दिया। लेकिन पार्टी के इस निर्णय से इलाके में बगावत हो गई है। पार्टी नेता अतुल चौधरी ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरते हुये भाजपा नेताओं को चौंका दिया। अतुल चौधरी की ओबीसी समुदाय में पैठ है। और यहां ओबीसी मतदाताओं की तादाद अधिक है। ओबीसी समुदाय में पैठ होने से भाजपा के वोट बैं पर लगेगी सेंध