आप प्रत्याशी होशियार सिंह भारती ने अपना नामांकन भरते हुये पार्टी की भारी मतों के साथ जीत का दावा किया
SangholTimes/ज्वालामुखी/26अक्तूबर,2022(विजयेन्दरशर्मा) । ज्वालामुखी में आज आम आदमी पार्टी प्रत्याशी होशियार सिंह भारती ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाल कर अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में भरा। रिटायर्ड प्रिंसिपल भारती ने दलित नेता के तौर पर पहचान बनाई है। अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर राजनीति में आये हैं । उन्होंने नामांकन भरने से पहले अपने समर्थकों के साथ बैठक की । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पास महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई नीति या कार्यक्रम नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियाँ व कार्यक्रम हमेशा ही गरीब विरोधी व पूंजीपतियों के हितैषी रहे हैं। पार्टी चुनावों से पहले सत्ता में आने के लिये ढोंगी रचती है। और सत्ता में आते ही गरीबों का गला घोंटती है। खाद्य पदार्थों सहित आम जनजीवन में दैनिक उपयोग के सभी पदार्थों में अप्रत्याशित वृद्धि हो चुकी है लेकिन भाजपा सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। बड़े उद्योगपतियों को जनता को लूटने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसके विपरीत निचले तबके के लोगों के साथ खडी है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में लोग भाजपा और कांग्रेस से परेशान हैं। और इस बार आम आदमी पार्टी को खुल कर समर्थन दे रहे हैं। जिससे इस बार आम आदमी पार्टी की जीत निशचित है। भारती के मैदान में उतरने से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगने की आशंका है।