बड़ा मुद्दा-
सालभर सीर और सुनैहल खड्ड में पानी, फिर भी नहीं बनी खेतों की सिंचाई के लिये नई सिंचाई योजना।
जिस विभाग ने सीर खड्ड में पानी न होने की बात कही, वहीं विभाग अब नई पेयजल योजना बनाने में लगा।
बीस सालों से किसान जाहू में नये सिरे से सिंचाई योजना बनाने के लिये कर रहे हैं मांग।
बिना सिंचाई सुविधा के अभाव से बंजर होने लगी सोना पैदा करने वाली जाहू पंचायत की
भूमि।
जल षक्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सीर खड्ड में खंडहर बन गये जाहू सिंचाई
योजना के कुएं।
SangholTimes/एस.रांगड़ा/जाहू/27अक्तूबर,2022
भाजपा हो सा फिर कांग्रेस सरकार, लोकसभा के चुनाव हो या फिर विधानसभा के चुनाव भोरंज उप मंडल की जाहू पंचायत के किसान हर बार जाहू की भूमि को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने के लिये नई सिंचाई योजना बनाने की मांग करते हैं लेकिन बाद में यह मांग उपेक्षा के कारण धरातल पर नहीं उतरती है। इससे सोना उगलने वाली उपजाऊ भूमि सिंचाई सुविधा के अभाव के कारण बंजर होने लगी है। विधानसभा के चुनावों में यह मांग किसान दोबारा उठाने लगे हैं और नये सिरे से सिंचाई योजना की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 1995-96 में किसानों की मांग पर जाहू पंचायत की करीब 182 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा देने के लिये सीर खड्ड के किनारे करीब 68 लाख रूपए खर्च करके सिंचाई योजना का निर्माण किया गया था। उस समय योजना का पंप हॉउस व कुआं तथा भण्डारण टैंक सीर खड्ड के किनारे बनाया गया और कांगुघटटी गांव (डोहग) तक मुख्य पाइप लाइन बिछाई गई थी। जगह-जगह पानी के वितरण के लिये टंकिया का निर्माण किया गया था जिससे खेतों तक सिंचाई की सुविधा मिलती थी। लेकिन वर्श 2002 व 2007 में सीर खड्ड में आई प्रलयकारी बाढ़ से योजना का पंप हाउस व मोटरें पानी से साथ बह गई। बीस सालों से लावारिस पड़ा योजना का कुआं व भण्डारण टैंक अब खंडहर बन गया है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सीर खड्ड में हो रहा अवैध खनन रहा है। दोबारा सिंचाई योजना के निर्माण की मांग पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने योजना स्थल का निरीक्षण करके सीर खड्ड में पानी न होने की बात कही है जबकि सीर खड्ड के किनारे अब जल शक्ति विभाग जाहू के नई पेयजल योजना का निर्माण कर रहा है। जाहू पंचायत की भूमि धान, मक्की व गेंहू के अलावा मौसमी व बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिये प्रसिद्ध क्षेत्र है लेकिन सिंचाई के अभाव से बंजर होने लगी है। है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व किसानों सिंचाई योजना का निर्माण दोबारा करने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रो. प्रेम कुमार धूमल व जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर व भोरंज विधायक कमलेष कुमारी से भी कर चुके हैं। किसान बलदेव सिंह ठाकुर, सूबेदार कष्ण चंद, रमेश चंद, शक्ति चंद, अनंत राम, जैसी राम, कर्म चंद, पवन कुमार, बंषी राम, रतन चंद, कांशी राम, जगदीश चंद व अन्य का कहना है कि सीर खड्ड में प्रर्याप्त पानी है। इसलिये जाहू में दोबारा सिंचाई योजना का निर्माण किया जाना चाहिए।
क्या कहते हैं सहायक अभियंता।
जल शक्ति विभाग उप मंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र पठानिया का कहना है कि जाहू की सिंचाई योजना पुरी तरह से समाप्त हो चुकी है। सीर खड्ड की बजह से कुंआ, भण्डरण टैंक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। नई योजना के निर्माण के लिये अभी तक कोई प्रपोजल नहीं है।