एतिहासिक मैदान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन
संघोंल टाइम्स/03.12.2022/विनीतसिंह/Solan –
आज दिनांक 03 दिसंबर 2022 को सोलन के एतिहासिक मैदान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन, संस्था जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन के द्वारा किया गया।
साथियो जब प्रकृति किसी से कुछ छीन लेती है तो ईश्वर भी उसके बदले उसे सबसे बड़ा वरदान इच्छा शक्ति के रूप में दे देता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अपंगता को दिव्यांग का नाम दिया जिससे दिव्यअंश होने का प्रमाण मिलता है।
जिला खेल अधिकारी श्री सविंदर कैथ ने वार्ता के दौरान इस प्रतियोगिता और प्रतिभागियों के बारे में बताते हुए कहा, कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए प्रतियोगी (प्रतिभागी) जो 13 वर्ष से 35 की आयु वर्ग से आते हैं और शारीरिक रूप से आंशिक अक्षमता की श्रेणी में आते हैं जिसमें कि अलग – अलग खेलों में भाग लेने आए जिसमें 100 मीटर दौड़ होगी बैडमिंटन की प्रतियोगिता और सॉफ्ट बॉल, स्कीपिंग रोप की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
और बताया कि 100 से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग लेने के लिए आये हैं।
इसमें भिन्न- भिन्न संस्थाओं से बच्चे और युवा जैसे कुनिहार और जिला सोलन से भाग लेने पहुंचे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें जो बच्चे क्वालीफाई करेंगे उनको राष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाया जायेगा जहां से उनका राष्ट्रीय स्तर से आगे बड़ने का मौका मिलेगा।
इस आयोजन का उद्धेश्य बताते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्धेश्य बच्चों के भीतर एक आत्म विश्वास लाना है जिससे उन्हें ऐसा न महसूस हो कि हम किसी से कम हैं।
इसके बाद उन्होंने बताया कि इनके लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के लिए भी ध्यान रखते हुए मेटल ट्रॉफी, गिफ्ट हैंपर व नगद पुरुस्कारों के वितरण का प्रायोजन किया जाएगा । जिससे कि प्रतिभागियों के भीतर प्रोत्साहन और आत्म विश्वास का विकास होगा।