चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन मे लगे टोल बैरियर को हटाने मनोज लुबाना ने किया आमरण अनशन
SangholTimes/17.12.2022/Nagpal/Chandigarh – चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में लिए जा रहे एंट्री टोल टैक्स को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुबाना सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर रेलवे स्टेशन के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं..!!
यूथ कांग्रेस विगत 20 दिनों से इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा रही हैं और भिन्न भिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को आईना दिखा रही है, पर ना रेलवे प्रशासन और ना ही सरकार इस पर कोई जवाब दे रही है..!!
आमरण अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुबाना का कहना है कि जनता को लूटने और परेशान करने की मंशा से ये टोल बैरियर लगाए गए हैं, रेलवे स्टेशन पर एंट्री शुल्क बहुत ज्यादा है जो आम आदमी की जेब और प्रहार करेगा..!!
हम पिछले 20 दिनों से इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं पर ये सरकार जनता की तकलीफों और हमारी मांगो को नजरंदाज कर रही हैं इस कारण हम आमरण अनशन पर बैठे हैं..!!
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा कि जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी चाहे जो हो जाए हम जनता को लुटने नही देंगे और हमेशा उनके हक कि आवाज उठाते रहेंगे. अब हम कोई भी जुमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक पीछे नहीं हटेंगे। हमने चंडीगढ़ के लोगों की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।
अनशन में मौजूद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती दीपा दुबे ने कहा सरकार को जनता को सुविधा प्रदान करनी चाहिए पर ये तो गरीबों को लूटने वाली सरकार हैं बढ़ती महंगाई से जूझ रही जनता के लिए रेल ही कम खर्चीला साधन है पर इस तानाशाही टोल टैक्स लगाकर जनता को और चोट पहुंचाने का काम किया है जिसके विरोध में हम आवाज उठाते रहेंगे..!!
इस अनशन में मनोज लुबाना के समेत कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमे बलविंदर कौर, खान, आनंद वालिया, सोनू मौदगिल, रवि ठाकुर, मुकेश चौधरी, राजदीप सिद्धू, श्रीपाल वर्मा, प्रदेश सचिव साहिल दुबे, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, महासचिव नवदीप, सुखदेव भोरिया, प्रदीप, जिलाध्यक्ष दविंदर और हरमन जस्सर, लवली ठाकुर और अंकुर मौजूद थे