2027 में भाजपा ही बनाएगी पंजाब में सरकार और करेगी विकास: अनुराग ठाकुर
SangholTimes/चंडीगढ़/17दिसंबर,2022 – केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पटियाला प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2027 में भारतीय जनता पार्टी पंजाब में सरकार बनाएगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी संगठन में कार्य करने के दिनों से ही पंजाब में रहे हैं और पंजाब तथा पंजाबियत के बहुत अच्छी तरह से जानकार हैं। पंजाब की जनता की चिरलंबित मांगों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने श्री करतारपुर कॉरिडोर का लांघा खुलवाया, जिसे खुलवाने का कार्य और कोई नहीं कर पाया। साहिब श्री गुरु नानक देव साहिब जी का 500 वां प्रकाश उत्सव मनाने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही हुआ और बहुत ही जोर-शोर व श्रद्धा से मनाया गया। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को पूरी श्रद्धा-भावना से मनाने की पहल भी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ही की है। साहिब कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र त्पोस्थान श्री हेमकुंट साहिब को रोप-वे से जोड़ने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी ने करवाया है। साहिबजादों के शहीदी दिवस को देश वासियों को याद करवाने व उनके शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जो किसी समाज की संस्कृति को अच्छी तरह जानता हो और उसके दिल में उस समाज के प्रति कुछ अच्छा करने की भावना हो और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी इसे बहुत अच्छी तरह जानते और समझते हैं। भारतीय जनता पार्टी पंजाब को बहुत अच्छी तरह समझती है और इसके विकास को अच्छी तरह समझती है और इसे बहुत गंभीरता से लेती है। केंद्र की मोदी सरकार ने 40,000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य पंजाब को दिए हैं। लेकिन पंजाब की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार इसे बिगाड़ने में ही लगे हुए हैं।