SangholTimes/ज्वालामुखी/23 जनवरी,2023(विजयेन्द्र शर्मा) – ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरपाईं में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में सुधार ला रही है। इसके लिये अब हर चुनाव क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय सस्ती व घर के पास आसानी से सबको शिक्षा हासिल होगी। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र के स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। ताकि पठन पाठन के माहौल में सुधार हो सके। इससे पहले उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेता जी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द! दिल्ली चलो, जैस करिश्माई नारों से देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा प्रदान की । उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर में उनकी जीवनी, उनके विचार और उन का कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है।
उन्होंने मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बी आर कमल ने सालाना रिपोर्ट पढी। कार्यक्रम में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान , कैप्टन रंगी राम , मेला राम , साहिन काजल ,प्रचायत प्रधान बबली देवी व उप प्रधान सोनी कुमार भी उपस्थित रहे।
संजय रतन ने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं ।