उप शिक्षा निदेशक उच्चतर ने जिला के समस्त स्कूल मुखियों को जारी किये आदेश
स्कूल मुखियों को चौकीदारों की डयूटी के घंटे भी निर्धारित करने होंगे
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के मांगों पर उप शिक्षा निदेशक बिलासपुर ने की कार्यावाही
संघोल टाइम्स/संवाददाता-बिलासपुर/24जनवरी,2023 –
बिलासपुर जिला के हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को चौकीदारों के लिय स्कूल परिसर में अलग कमरे की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा उनकी डयूटी के घंटे तथा टार्च देने के भी आदेश दिये गये हैं।
जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल उप शिक्षा निदेशक उच्चतर राज कुमार शर्मा से मिला था। जिसमें स्कूलों में हो रही समस्याओं व मांगों से अवगत करवाया था। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर राज कुमार शर्मा ने जिला के समस्त स्कूल मुखियों को लिखित आदेश जारी करते हुए स्कूल चौकीदारों के लिये स्कूल परिसर में एक अलग कमरा या पर्याप्त स्थान /शेटटी की व्यवस्था करने को कहा है ताकि चौकीदार स्कूलों में रात का खाना, बिस्तर व अन्य सामग्री रख सकें। इसके अलावा चौकरीदारों के डयूटी के घंटे निर्धारित करने और उन्हे टार्च देने के भी आदेश दिये गये हैं। संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष जगदीश कुमार, महासचिव काकूदीन, अतिरिक्त महासचिव रवि ठाकुर, कोशाध्यक्ष जगत राम, कानूनी सलाहकार राजपाल ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य परमजीत, रवि ठाकुर, पवन कुमार, मदल लाल, मस्त राम, विरेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जलवाहक संघ निर्मला देवी, रमेश चंद व अन्य ने उप शिक्षा निदेशक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हे उम्मीद है कि अन्य मांगों को भी शीघ्र पुरा करेंगे।
फोटो- बिलासपुर जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार।