
जिला भाजपा ने किया मंथन,
प्रभारी अजय राणा की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
Sanghol Times/आरके/हमीरपुर/03.02.2023 –
आज भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल में हुई, जिसमें जिला के प्रभारी अजय राणा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में आगामी दिनों में जो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है, उसके लिए जिला और मंडलों में कार्यक्रम हुए हैं, के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रभारी के समक्ष रखी गई। गौर है कि इन कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश कार्यसमिति में रखी जाएगी। इस बैठक में जिला भाजपा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, जिला के महामंत्री, उपाध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने मंडलों के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों के संदर्भ में प्रभारी को विस्तार पूर्वक अवगत करवाया। इस मौके पर जिला प्रभारी ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी पार्टी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं इसके लिए आज से ही भाजपाई कमर कस लें। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में देश ने पिछले लगभग 10 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। केंद्र सरकार की उपलब्धियों के दम पर भाजपा 2024 में फिर से जीत दर्ज करके हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री हरीश शर्मा, अभयवीर सिंह लवली, उपाध्यक्ष अनिल कौशल, पुष्पा ठाकुर, उषा बिरला, सुजानपुर मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, नादौन मंडल के अध्यक्ष हरदयाल, भोरंज मंडल से महामंत्री चमन ठाकुर, अनिल परमार, जग सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।