ज्वालामुखी में जल्द ही खेल स्टेडियम बनेगा संजय रतन
Sanghol Times/ज्वालामुखी(विजयेन्द्र शर्मा)05.02.2023 – ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां स्थानीय डिग्री कालेज में अंब स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ज्वालामुखी में खेल प्रतिभा को बढावा देने के लिये सरकार जल्द ही एक खेल स्टेडियम का निर्माण करेगी। ताकि युवा खिलाडियों को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने युवाओं से क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेलों में भी पूरी रूचि लेने का आह्वान किया। संजय रतन ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा, कि ज्वालामुखी के युवाओं को खेलों के लिये बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध हो सके। और खिलाडी देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी डिग्री कालेज के खेल के मैदान को जल्द ही समतल कर इसमें सुधार लाया जायेगा। उन्होंने अंब स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष साहिल व उनके साथियों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट में विजयी खिलाडियों को सम्मानित किया। आयोजन समिति के सदस्य शब्बीर , पंकज ठाकुर , जाकिर हुसैन व हनीफ ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।