दो मामलों में विजिलेंस करेगी जांच, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा ग्रीवेंस मीटिंग में दिए निर्देश
Sanghol Times/Nagpal/चण्डीगढ़/15फरवरी,2023- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी हो या फिर कोई और, यदि कोई गलत काम करता है, तो वह कार्रवाई से बच नहीं सकता। सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि लोगों को सरकार की पारदर्शी व निष्पक्ष कार्यप्रणाली का लाभ मिले।
श्री दलाल ने यह बात बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति सिरसा की बैठक में शिकायतों की सुनवाई करते हुए कही। इस दौरान बैठक में 16 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 10 का मौके पर ही निपटान कर दिया।
अवैध निर्माण मामले की स्टेट विजिलेंस करेगी जांच
श्री दलाल के समक्ष कालांवाली निवासी कृष्ण कुमार जिंदल ने शिकायत रखी, कि मंडी कालांवाली टाउनशिप में शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा सिनेमा वाली जगह को कमर्शियल कॉम्पलेक्स व सिनेमा साईट में बदला गया था। कॉम्पलेक्स मालिकों ने नक्शे अनुसार दुकाने नहीं बनाई । इसके साथ ही अवैध निर्माण कर गैरकानूनी तरीके से रजिस्ट्रियां की गई। इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला बड़ा गंभीर है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच स्टेट विजिलेंस से जांच करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
गलत पाइप लाइन बिछाने के मामले की जिला विजिलेंस करेंगी जांच
कृषि मंत्री के समक्ष बैठक में गांव नाथुसरी कलां निवासी की शिकायत थी, कि उनके खाल में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उनके खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है। मंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जिला स्तर पर कमेटी बनाकर विजिलेंस जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करके अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
निर्धारित अवधि के बाद के दर्ज इंतकालों की मांगी रिपोर्ट
कृषि मंत्री के समक्ष इंतकाल दर्ज नहीं करने के संबंध में शिकायत आई। तहसीलदार ने बताया कि शिकायतकर्ता का इंतकाल दर्ज कर दिया गया है और उसे प्रति दे गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि चार माह तक उसका इंतकाल दर्ज नहीं किया गया। मंत्री ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तीस दिन की अवधि के बाद के कितने इंतकाल दर्ज हुए हैं, उसकी रिपोर्ट दी जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।