
“पिंकी सोच बदलो ट्रस्ट” द्वारा व रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से मदर्स डे मनाया गया “मां को सलाम”
संघोल टाइम्स/हरमिंदर नागपाल/12 मई 2022/चंडीगढ़ – मां का दर्जा भगवान के बाद सबसे बड़ा दर्जा होता है यह कहना है “पिंकी सोच बदलो ट्रस्ट” के फाउंडर चेयरपर्सन परमिंदर कौर संधू का । कल “पिंकी सोच बदलो ट्रस्ट” व लायंस क्लब चंडीगढ़ की तरफ से सेक्टर 18 लायंस क्लब में “मां को सलाम” मदर्स डे मनाया गया ।
इस प्रोग्राम में श्री अनमोल रतन सिद्धू एडवोकेट जनरल पंजाब ने बतौर चीफ गेस्ट के शिरकत करी ।
प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. पुशविंदरजीत सिंह (एमडी टाइनौर), जसपाल सिंह सिद्धू (प्रैजीडैंट रोटरी क्लब चंडीगढ़), डॉ. अजेैब सिंह सिद्धू (साबका मेंबर एनसीएम), पीपीएससी रवींद्र जीत सिंह तूर (जी एम एस एच सैक्टर 16 चण्डीगढ़), डॉ. मंजू श्री शर्मा (मेंटल हेल्थ आफ वुमेन), डॉ. रुचि कौशल (रीप्रोडक्शन हेल्थ), डॉ. रितु कालरा (न्यूट्रिशन फिटनेस), डॉ. दीप शिखा (मेन्स्ट्रुअल हेल्थ), गुरबाज सिंह (न्यूट्रिशनिस्ट), मनीष शर्मा (सोशल वर्कर), रजत सिंगला व पवन चोटियां हाजिर थे ।
इस प्रोग्राम में एक नाटक “इक सी जलपरी” जो राजविंदर समराला द्वारा डायरेक्टड व AKS रंगमंच आर्टिस्टों द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमें आर्टिस्टों ने दिखाया कि लड़की को किस तरीके से उसके पैदा होने से पहले कोख में ही मरवा दिया जाता है । इस नाटक के कलाकारों ने अपना रोल इतना बखूबी निभाया कि इस प्रोग्राम में पहुंचे सभी की आंखें नम हो गई । जिसमें दिखाया गया कि एक पति अपनी पत्नी के होने वाले बच्चे से पहले टेस्ट करवाता हैं और यह पता लगने पर कि लड़की होगी, क्योंकि इससे कुछ साल पहले भी उसकी बीवी की लड़की ही हुई थी । इस लिए उसका पति अबॉर्शन करवाने के लिए अपनी पत्नी को मजबूर करता है व डॉक्टर्स को अपने घर ही बुला लेते हैं ताकि सीक्रेट बना रहे। पर डॉक्टर्स के समझाने से पत्नी की ममता जाग जाती है और वह अब्राशन नहीं करवाती । पर जब उसकी पत्नी कमरे से बाहर आती है तो पति समझता है कि अबॉर्शन हो गया है, पर असल में अबॉर्शन नहीं हुआ होता । क्योंकि उसी मौके पर किसी के समझाने से उसके पति की भी उसकी पत्नी के होने वाली बेटी के प्रति ममता जाग जाती है तो उसके बाद उसके पति को जब यह पता चलता है तो वह पश्चाताप करता है और यह सीन देखने लायक था ।
इसी मौके पर पहुंचे हुए डॉक्टर्स ने बताया कि जब औरत माँ बन रही होती है तो उसको बहुत अच्छी खुराक के साथ साथ उसकी मेंटल हेल्थ को भी तंदुरुस्त रखना बहुत जरूरी होता है । उसको किसी प्रकार प्रताड़ना व मानसिक तनाव नहीं होना चाहिए क्योंकि इसका असर भी बच्चे को पड़ता है । इस प्रोग्राम के सहयोगी पार्टनर लॉयन्स क्लब चंडीगढ़ के प्रधान जसपाल सिंह सिद्धू, प्रोग्राम में पहुंचे सभी गेस्ट ऑफ ऑनरस, प्रोग्राम में पहुंचे संगीतकारों व कलाकारों ने इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइज करने पर “पिंकी सोच बदलो ट्रस्ट” की फाउंडर चेयरपर्सन परमिंदर कौर संधू की बहुत तारीफ़ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्रामों के जरिए ही हम समाज में चेतना ला सकते हैं । प्रोग्राम के अंत में पहुंचे सभी गेस्ट ऑफ ऑनर व कलाकारों को मोमेंटोज व प्लांट्स देकर सम्मान किया गया ।