जंगल में चावल की भरी बोरियों को देखकर ग्रामीण भी हुए हैरान
पपलाह पंचायत के पूर्व उप प्रधान ने विधायक सुरेश कुमार से की जांच की मांग
Sanghol Times/एस. रांगड़ा/भोरंज/18 फरवरी,2023 –
हमीरपुर जिला के उपमण्डल भोरंज के तहत पपलाह जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 20-25 बोरियां चावल की फेंकी हुई है। इस चावल के बोरियों के ढेर को देखकर लग रहा है कि यह चावल किसी सस्ते राशन की दुकान का है और लगभग एक वर्ष का राशन इकठा हुआ हैं। हलांकि इसमें और अनाज भी मिक्स है। इस चावल के साथ सस्ते राशन के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो युक्त थैले भी पड़े हुए हैं। इससे पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण हैरान है।
सरकार गरीबों को सस्ते अनाज देने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है जिस प्रकार यह जंगल में अनाज फैंक हुआ उससे नहीं लगता कि हर गरीब को राशन मिल पा रहा होगा। इस तरह अनाज को फेंक कर सस्ते राशन की दुकान धारकों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। की इतनी चावल की बोरियां कैसे खराब हुई। यदि अनाज की बोरियां खराब थीं तो किसी गरीब परिवार को दे देते तो वे इसे बिन कर खाने योग्य बना लेता। इससे एक बात यह भी सिद्ध हो रही है कि बीपीएल और आईआरडीपी में उन धनाढ्य लोगों को लिया गया है जो अपना राशन सस्ते राशन की दुकान से लेते ही नहीं हैं। ऐसे में सस्ते राशन की दुकान करने बाले मनमर्जी से सस्ते राशन का आबंटन करते हैं और इस प्रकार राशन बचने पर उसे फैंक देते हैं। उधर इस बारे पपलाह पँचायत के पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि पपलाह जंगल मे किसी ने चावल की 20-25 बोरियां फेंकी हुई हैं ।उंन्होने मौके पर आकर देखा तो साफ चावल जिनमें कुछ अन्य अनाज भी मिक्स है और जंगल में पड़ी हुई है ।किसने ये फेंकी यह जांच का विषय है। उंन्होने फ़ूड सप्लाई विभाग से जांच की मांग की है। उंन्होने कहा कि यदि किसी गरीब या पशुशाला में ये बोरियां दी होती तो यह अनाज व्यर्थ न होता। उंन्होने कहा कि भोरंज विधायक सुरेश कुमार से भी इसकी शिकायत की जाएगा।