पीजीजीसीजी-42,महाविद्यालय में शिक्षा में सूचना व संचार तकनीक चुनौतियां, लाभ और भविष्य के रास्ते विषय पर सम्मेलन आयोजित
Sanghol Times/24.02.2023/Nagpal /Chandigarh – स्थानीय स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-42, चण्डीगढ़ में 24 फ़रवरी, 2023 को महाविद्यालय विकास परिषद् (डेवलपमेंट काउंसिल), पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित “शिक्षा में आईसीटी: चुनौतियां, लाभ और भविष्य के रास्ते” पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रो. (डॉ.) दीपिका कंसल (संयोजिका) ने सम्मानित वक्ताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सम्मेलन का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) निशा अग्रवाल ने किया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा दीपशिखा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रो. संजय कौशिक, अध्यक्ष यूबीएस और डीसीडीसी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ दिन के मुख्य अतिथि थे। प्रो. सोनल चावला, अध्यक्ष, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की निदेशक आईएएस प्रशिक्षण केंद्र मुख्य वक्ता थीं।उन्होंने समझाया कि कैसे शिक्षा में आईसीटी संसाधन आधारित शिक्षण तक सीमित न होकर सीखने को बदल सकता है। यह दुनिया भर में साथियों के साथ सहयोग और अपने ज्ञान को साझा करने को प्रोत्साहित करता है। इसलिए आईसीटी इन दिनों शिक्षण संस्थानों में नई शिक्षण तकनीकों को अपनाना और शिक्षण सीखने के अनुभव को बढ़ाना संभव बना रही है। प्रो. परविंदर सिंह, कुलपति, रयात बहारा यूनिवर्सिटी, मोहाली, पंजाब समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने नई शिक्षा नीति2020 पर अपने विचार साझा किए।सम्मेलन में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ. प्रीति शारदा (सह-संयोजिका) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।मंच संचालन की भूमिका डॉ. शक्ति ने बख़ूबी निभायी।