लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती – चंडीगढ़ के महापौर अनूप गुप्ता
Sanghol Times/चंडीगढ़/Dr K Bharti/24 फ़रवरी,2023: “ सर्वप्रथम लक्ष्य को तय करना और उसके उपरान्त उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिनरात मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती| इस बात का साक्षात उदहारण है चंडीगढ़ के खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर
में आयोजित हुई खेलो इंडिया विंटर गेम के अंतर्गत बॉब स्लेज एंड स्केल्टन
खेल में चंडीगढ़ के खाते में 3 सिल्वर और 4 कांस्य पदक दिला कर चंडीगढ़ का
नाम रोशन किया |” ये बात चंडीगढ़ के महापौर अनूप गुप्ता ने आज अपने
कार्यालय में इन मेधावी खिलाडियों से भेंटवार्ता के दौरान कही | इस अवसर
पर उनके साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर जिला के जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया,
कोच अमित नागर, मंडल अध्यक्ष समीर गोसाईं, पार्षद सौरभ जोशी और कुलजीत
सरपंच औरसोमनाथ गुजराल भी उपस्थित थे |
गौरतलब है कि उपरोक्त खेल के साथ साथ चंडीगढ़ की और से सीनियर नेशनल
चैंपियनशिप जो कि जम्मू कश्मीर में ही आयोजित हुई थी के लिए भी टीम ने
बेहतर प्रदर्शन किया | इसके अलावा चंडीगढ़ में पुरुष और महिलाओं की टीमों
ने पदक हासिल किये |
उपरोक्त पदकों और मेधावी खिलाड़ियों के नाम और उनके पदकों के बारे में
कोच अमित नागर ने बताया कि बॉब स्लेज एंड स्केल्टन खेल के अंतर्गत अजय और
प्रदीप ने टू मेन बॉब स्लेज में रजत पदक, नेहा और प्रदीप नेमिक्स में रजत
पदक और प्रदीप, अजय, भावना, कौशल्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया |
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोल बाल में कोच सुदेश, खिलाड़ीसोनू, राकेश,
भव्य पठानिया, अनिकेत, अरुण, जितेन्द्र, जय किशन, साहिल ने टूर्नामेंट
में भाग लिया |
इस अवसर पर मेधावी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय जनता पार्टी
चंडीगढ़ के डॉ भीमराव आंबेडकर जिला के अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने कहा कि
आज युवा शक्ति के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए खेलों का अहम योगदान है
| हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडियों के प्रोत्साहन को
बढाने के लिए जो सार्थक कदम उठाये हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी
कम है | खेलो इंडिया खेलों का काफी सार्थक परिणाम आ रहे हैं और खिलाड़ी
अपनी प्रतिभा के चलते अपना जौहर दिखा रहे हैं |