*जानिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार बावा जी लुधियाने वाले जी से 16 मई 2022 सोमवार को चंद्र ग्रहण लग रहा है*
Sanghol Times News/14.05.2022
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को प्रमुख घटना के तौर पर देखा जाता है. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करता है. इस बार चंद्र ग्रहण पर राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ रहा है, जानते हैं.
सूर्यग्रहण से ठीक 17 दिन बाद 16 मई 2022 सोमवार के दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण सुबह 7:58 से पूर्वाह्न 11:25 बजे के मध्य रहेगा। जो कि अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस, केन्या, मिस्र,सूडान, रोमानिया, पोलैंड, जर्मनी, नार्वे और रूस में दिखाई देगा। खंडग्रास चंद्र ग्रहण के दिन में लगने के कारण भारत अदृश्य रहेगा।
ज्योतिष में चंद्रमा को मन का स्वामी माना गया है। वह जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है तो छाया ग्रह केतु उसे ग्रसित कर लेता है। यद्यपि यह घटना कुछ समय के लिए होती है, परंतु उसका असर पूरे एक वर्ष तक रहता है । बताया कि भारत में अदृश्य होने के कारण चंद्र ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा। लेकिन इस समयकाल में मंत्र व यंत्र सिद्धि, साधना विशेष फलदायी होते हैं।
राशिफल (Rashifal)
मेष राशि (Aries)- धन के मामले में सावधान रहें. मां की सेहत का ध्यान रखें. कर्ज लेने की स्थिति से दूर रहें. अति उत्साह से हानि भी हो सकती है ।
वृषभ राशि (Taurus)- भ्रम की स्थिति के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. इस दिन तनाव की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें ।
मिथुन राशि (Gemini)- परिश्रम का फल प्राप्त होगा. धन के मामले में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. क्रोध पर काबू रखें. यात्रा करने और वाहन चलाने से बचें ।
कर्क राशि (Cancer)- संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. धन का व्यय होने की संभावना बनी हुई है. आय से अधिक धन का व्यय तनाव दे सकता है ।
सिंह राशि (Leo)- तनाव और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. धन की हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें ।
कन्या राशि (Virgo)- अज्ञात भय हो सकता है. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. जॉब और करियर में परेशानी आ सकती है. सावधानी बरतें ।
तुला राशि (Libra)- अधिक उत्साह हानि पहुंचा सकता है. धन के मामले में सावधानी बरतें. परिवार में बड़े भाइयों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी दोष न होने दें ।
वृश्चिक राशि (Scorpio)- मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. धन का व्यय सोच समझ कर करें. विवाद आदि से भी दूर रहने का प्रयास करें. इस दिन धन, सेहत और संबंधों के मामले में सावधानी बरतें. जीवनसाथी से विवाद न करें ।
धनु राशि (Sagittarius)- गलत कार्यों से दूर रहें. अपयश की प्राप्ति हो सकती है ।छवि को खराब हो सकती है, इसलिए आचरण पर विशेष ध्यान दें । मां का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
मकर राशि (Capricorn)- शनि देव आपकी राशि के स्वामी हैं. आप पर शनि साढ़ेसाती चल रही है. चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, धन का लेनदेन करते समय जल्दबाजी न करें. धैर्य के साथ प्रत्येक कार्य करें. तनाव की स्थिति बढ़ सकती है सिर दर्द की भी शिकायत हो सकती है ।
कुंभ राशि (Aquarius)- सेहत के मामले में किसी लापरवाही न बरतें. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें । आय के स्त्रोत विकसित करने में कुछ समय के लिए मुश्किल आ सकती है. धैर्य बनाए रखें ।
मीन राशि (Pisces)- मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. इसलिए सतर्क रहें । अहंकार से दूर रहें. लोगों की मदद करने से लाभ प्राप्त होगा. मन और दिमाग का संतुलन बनाने की कोशिश करें ।