लाखों रूपए खर्च करने व उद्घाटन के बाद उपभोक्ताओं ने नहीं मिल रहा जाहू 33 केबी का लाभ
सुरक्षा और निरीक्षण टीम ने बिजली विभाग को तीसरी बार दिये कमियों दूर करने के आदेश
दिन को जाहू और रात को नाल्टू मनोह से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को दे रहा है बिजली
Sanghol Times/एस. रांगड़ा/भोरंज/29 मार्च, 2023 –
लाखों रूपए खर्च करके बनाया गया 33 केबी विद्युत सब स्टेशन को चालू होने का विद्युत विभाग दाबा तो कर रहा है लेकिन कर्मचारियांे की कमी व सुरक्षा एंड निरीक्षण टीम द्वारा बताई गई कमियों के कारण उपभोक्तओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सब स्टेशन के निर्माण में रही माइनर कमियों को दूर करने के लिये विद्युत विभाग ने कंपनी को ठीक करने के लिये लिखा है।
विद्युत उप मंडल भरेड़ी के तहत जाहू में बने 33 केबी सब स्टेशन के निर्माण पर तीन करोड़ 70 लाख रूपए खर्च किये गये हैं तथा सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे में कंज्याण में इसका उद्घाटन किया है। सब स्टेशन के शुरू होने के बाद बिजली विभाग की सुरक्षा एडं निरीक्षण टीम सुंदरनगर के निर्माण में तीन बार कमियां बताई है। हालांकि विद्युत विभाग ने कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। इसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी बार माइनर कमियों को बताया है तथा चालू करने के पहले इन्हे दूर करने के आदेश दिये हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। विद्युत विभाग सब स्टे१न को दिन के समय ही चला रहा है तथा रात के समय बंद करके नाल्टू-मनोह सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई दे रहा है। इससे बिजली का आना-जाना लग हुआ है। जाहू 33 केबी सब स्टेशन में मनोह, जाहू, सुलगवान और एक अतिरिक्त फिडर सहित चार फिडर बनाये गये हैं और करीब 66 ट्रांसफार्मर जोड़े गये हैं। सरकार द्वारा सब स्टेशन को चलाने के लिये नौ पद स्वीकृत किये हैं। जिनमें एक कनिष्ठअभियंता, चार एसएसए और चार पद हैल्पर के हैं। इनमें से केवल कनिष्ठ अभियंता का पद ही भरा है। ऐसे में खाली पडे पदो ंके बज हके सब स्टेशन का चलाना विभाग के लिये परेशानी बना हुआ है।
क्या कहते हैं भरेड़ी के सहायक अभियंता ।
विद्युत उप मंडल भरेड़ी में सहायक अभियंता संजय कुमार का कहना है कि सुरक्षा एंड निरीक्षण टीम ने कुछ माइनर कमियां बनाई है।। इन्हे दूर करने के लिये कंपनी को लिखा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी की बजह से सब स्टेशन को दिन में ही चलाया जा रहा है। रात के समय नाल्टू-मनोह से सप्लाई दी ज रही है।
फोटो- कर्मचारियों और खामियों की बजह से दिन को ही चली रहा हैं तीन करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से बना जाहू 33 केबी विद्युत सब स्टेशन।
