संघोल टाइम्स/हरमिंदर नागपाल/14मई,2022/चंडीगढ़ – आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन हरियाणा राज्य शाखा फरीदाबाद के तत्वाधान में केवल प्रेम आंखों के अस्पताल का उद्घाटन समारोह में महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि विषय विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा ने शिरकत की। डॉ ऋषभ राज पटवा ट्रस्टी केवल प्रेम फाउंडेशन जोधपुर की विशेष उपस्थिति रही। महामहिम राज्यपाल ने दृष्टिबाधित छात्राओं को दी जाने वाली खाना बनाने, रसोई का रखरखाव करने सहित अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण भी किया।
महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नेत्र बाधित बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वरोजगार, पुन स्थापना, खेलकूद क्रिकेट, आदि में पारंगत किया जा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य से संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे ऐसे आंखों के अस्पताल का उद्घाटन करने का अवसर मिला जहां से आम जनता का करीब-करीब नि:शुल्क इलाज किया जाना है। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह पटवा व उनकी टीम को इस तरह के उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। अब अन्ध निवारणता एवं नेत्र ज्योति सुरक्षा परियोजना का कार्य अब उसने अपने हाथ में लिया है। परिसर में केवल प्रेम आंखों का अस्पताल खोला गया है। जहां मोतियाबिंद ऑपरेशन करना, ओपीडी मात्र ₹10 में की जाएगी, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के नेत्र जांच करना, जो किसी कारण से नेत्रहीन हो गए उनकी विजन सुधार पर अनुसंधान करना शामिल है l विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि यह संस्थान पिछले 43 वर्षों से दृष्टिबाधित लोगों की बेहतर सेवाएं करके एक मिसाल कायम कर रहा है।
महामहिम राज्यपाल ने क्षेत्र के साथ मिलकर केवल प्रेम फाउंडेशन के संयोजक ट्रस्टी सोनम-पूनम-जिनी एवं मार्ग दर्शिका प्रेमलता पटवा को अस्पताल निर्माण सहयोग के लिए आभार पत्र प्रदान किया।
इसके बाद नेब के नियमित अर्थ सहयोगी टोकाई इंपीरियल रबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट, एनएचपीसी इंडिया, वोयथ पेपर फेब्रिक इंडिया लिमिटेड, इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जैन तेरापंथ महिला मंडल, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोटरी क्लब मिड टाउन, महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसायटी, वमानी ओवरसिज एवं चमन लाल, उषा चितकारा आदि को प्रशस्ती व आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि यहां पर्ची फीस मात्र ₹10 रखी गई है और मोतियाबिंद के मुफ्त आपरेशन किए जाएंगे। दवाई व चश्मा बिना मुनाफे बिना घाटे की नीति पर दिए जाएंगे।
बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने नेम में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए और नवनिर्मित आंखों का अस्पताल की शुभारंभ की बधाई देते हुए राज्यपाल महोदय का फरीदाबाद की जनता की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि यह संस्था के अध्यक्ष पटवा जी जो 24 घंटे समाजिक कार्यरत नजर आते हैं के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करती है। ऐसी संस्था को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने राज्यपाल महोदय से उनके अपने स्वैच्छिक कोष से अनुदान देने का निवेदन किया।
संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट एस एन त्यागी ने महामहिम राज्यपाल महोदय का आंखों का अस्पताल का अपने कर कमलों से शुभारंभ करने एवं उसके उद्देश्य पूर्ति के लिए धनराशि मुहैया कराने का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फरीदाबाद नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के प्रांगण में निर्मित केवल प्रेम आंखों का अस्पताल का हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा क्षेत्र विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं केवल प्रेम फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ ऋषभ भराज पटवा की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ मेजर पंकज कटारिया से सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी ली।
संस्था के महासचिव हेम सिंह यादव ने अर्थ अर्जन समिति के संयोजक आशुतोश गर्ग के साथ राज्यपाल महोदय का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं फाउंडेशन की संयोजिका मधु पटवा ने क्षेत्र विधायक श्रीमती सीमा को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। संस्था के उपाध्यक्ष विजेंद्र मखीजा एवं एस एन त्यागी, जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, उपायुक्त संजय जून को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व छात्राओं ने स्वागत गान में महामहिम ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद के आयुक्त संजय जून, उपायुक्त जितेंद्र यादव, एसडीएम परमजीत, रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, आदि उपस्थित थे।