आम आदमी की तरह समस्याओं को सुनकर हल करने में लगे विधायक सुरेश कुमार
गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर समस्याएं हल करना मुख्य उद्देश्य-सुरेश।
कक्कड़ गांव में ग्रामीणों की समस्यांए सुनी व हल करने का दिया आश्वासन।
संघोल टाइम्स संवाददाता
जाह/13 अप्रैल, 2023 –
किसी गांव में कोई मंत्री या विधायक आए तो लोगों को हजूम लगना आम बात हो गई है, लेकिन भोरंज विधानसभा क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है। भोरंज विधायक सुरेश कुमार गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं उनके घर द्वार पर हल करने में लगे हुए हैं। विधायक सुरेश कुमार के कार्य करने के इस तरीके को ग्रामीण पसंद कर रहे हैं।
विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कक्कड़ में गये। गांव में पहुंचने से पहले उन्होंने स्थानीय बाजार के एक-एक दुकानदार से बातचीत की और गांव में नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। करीब एक घंटा गांव में रहकर कक्कड़ गांव की समस्याओं को सुना तथा लोगों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों में नलों में कम पानी आने की समस्या से अवगत करवाया। विधायक सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का साथ देकर मुझे विजय बनाया है। यही बजह से कांग्रेस पार्टी का विधायक गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर हल करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कक्कड़ गांव की पेयजल समस्या को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की ओर कार्य किया है। इससे लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार दस गारंटियों को एक-एक करके पूरा करने में लगी है लेकिन भाजपा के लोग सत्ता खोने के बाद घबराए हुए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आहंवान किया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, युकां अध्यक्ष राकेश गोल्ड़ी, सोशल मीड़िया प्रभारी चंदन ठाकुर व कक्कड़ गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पहले निरंकारी सत्संग घर बडैहर में भी लोगों के साथ मिले और समस्याओं को सुना।